अफगानिस्तान में जल्द हो सकती है महिला क्रिकेट की वापसी; आईसीसी ने दी बड़ी अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान में जल्द हो सकती है महिला क्रिकेट की वापसी; आईसीसी ने दी बड़ी अपडेट

तालिबान सरकार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से निकाय को संचालित करने देने के लिए तैयार है।

Afghanistan Women (Image Source: ACB)
Afghanistan Women (Image Source: ACB)

अफगानिस्तान पर तालिबानी हुकूमत के बाद महिलाओं का किसी भी खेल में हिस्सा लेना वर्जित कर दिया गया, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले ही अपना पक्ष साफ कर दिया था कि अगर पुरुष टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहती है, तो महिला टीम का खेलना अनिवार्य है।

हालांकि, तालिबान सरकार इसके लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थी, लेकिन आईसीसी के आगे उनकी चल नहीं पा रही है। दरअसल, आईसीसी ने 13 नवंबर को खुलासा किया है कि अफगानिस्तान सरकार ICC के संविधान का समर्थन करती है, और देश में महिला क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए “सैद्धांतिक रूप से” सहमत है।

जल्द दोबारा शुरू हो सकता है अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट

आपको बता दें, तालिबान प्रशासन द्वारा अफगान महिलाओं के खेल खेलने पर प्रतिबंध लगाने के बाद, आईसीसी ने देश में क्रिकेट की स्थिति की समीक्षा के लिए एक कार्यदल का गठन किया था। इस समिति में रॉस मैकुलम (क्रिकेट आयरलैंड के अध्यक्ष), रमीज राजा (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष) और लॉसन नायडू (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष) शामिल है।

अब, आईसीसी को अपने वर्किंग ग्रुप से दोहा में अफगानिस्तान सरकार और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि के साथ हाल ही में हुई बैठक से पॉजिटिव खबर मिली है। आईसीसी ने बताया कि तालिबान के सरकारी अधिकारी ने आईसीसी के संविधान का पूरी तरह से सम्मान और पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, और साथ ही अफगानिस्तान सरकार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को बिना किसी सरकारी हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से संचालित करने देने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईसीसी के कार्यकारी समूह के अध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने एनडीटीवी के हवाले से कहा: “यह बैठक सकारात्मक और सम्मानजनक रही, और तालिबान सरकार के प्रतिनिधि अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट के सिद्धांत और आईसीसी के संविधान के समर्थन में है। अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट फिर से शुरू करने के लिए स्पष्ट रूप से कई चुनौतियां हैं, लेकिन हम इसे आगे बढ़ाने के लिए एसीबी (ACB) के साथ काम करना जारी रखेंगे। वर्किंग ग्रुप अफगानिस्तान सरकार द्वारा की गई प्रतिबद्धता की बारीकी से निगरानी करेगा और आईसीसी बोर्ड को रिपोर्ट भेजता रहेगा।”

close whatsapp