बीच वर्ल्ड कप ICC ने इंग्लैंड को दिया तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम..! जानें क्या कहता है नियम..? - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीच वर्ल्ड कप ICC ने इंग्लैंड को दिया तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम..! जानें क्या कहता है नियम..?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 मैच में एक जीत और 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।

England Cricket Team (Photo Source: X/twitter)
England Cricket Team (Photo Source: X/twitter)

Champions Trophy, ICC ODI World Cup 2023 रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। जारी टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। सभी टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली टीमों के चेहरे भी इस टूर्नामेंट से साफ हो जाएंगे। मौजूदा वर्ल्ड कप में टॉप-7 में रहने वाली टीमें मेजबान पाकिस्तान के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सीधे क्वालीफाई हो जाएगी।

लेकिन गत वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम 5 मैच में एक जीत और 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। जिसके चलते इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में भाग लेने से पिछड़ सकता है।

Champions Trophy नहीं खेलेगा इंग्लैंड

रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का Qualification Scenario, ICC ने 2021 में ही तय कर लिया था। लेकिन ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार काफी सारे क्रिकेट बोर्ड इस बात से अनजान है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का Qualification Scenario पिछली बार हुए दोनों टूर्नामेंट में इस्तेमाल किए गए Scenario से अलग है।

पिछले दो संस्करणों में आईसीसी वनडे रैकिंग में शीर्ष 8 में रहने वाली टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करती थी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में भाग लेने से पिछड़ते हुए नजर आ रही है। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 में अपने बचे हुए मैचों में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा, ताकि टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी जगह बना पाए।

यह भी पढ़े- CWC 2023, Match 29, IND vs ENG: टीम इंडिया के शेर इंग्लैंड के आगे हुए ढेर, क्या इस लक्ष्य का बचाव कर पाएगी रोहित शर्मा की सेना?

इंग्लैंड के आगामी चार मुकाबलों में से तीन मुकाबले- भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान को 229 रनों पर रोक दिया है, जीत दर्ज करने के लिए टीम को अब बल्लेबाजी में भी दम दिखाने की जरूरत है। इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश के ऊपर भी चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

close whatsapp