अफगानिस्तान टीम का एशिया कप 2022 में प्रदर्शन देखने के बाद वसीम जाफर ने भी मानी यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान टीम का एशिया कप 2022 में प्रदर्शन देखने के बाद वसीम जाफर ने भी मानी यह बात

'इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीमों में अफगानिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी है। उन्होंने तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है: वसीम जाफर

wasim jaffar and vijay dahiya on afghanistan team (source-twitter)
wasim jaffar and vijay dahiya on afghanistan team (source-twitter)

एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात देकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में किसी को उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान सुपर-4 में प्रवेश कर जाएगी, लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया और अब यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि वो एशिया कप 2022 के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर सकते हैं।

अभी कुछ ही समय पहले अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा था कि टीम, पाकिस्तान को भी मात दे सकती है अगर वो योजना के तहत खेले, लेकिन फिल्हाल अफगानिस्तान की निगाहें 3 सितंबर को होने वाले अपने पहले सुपर-4 मुकाबले पर होगी। उनका सुपर 4 का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने श्रीलंका को अपने पहले मैच में 8 विकेट से मात दी थी और अब विशेषज्ञों का मानना है कि वो यह करनामा फिर से दोहरा सकते हैं।

अफगानिस्तान ने तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है: वसीम जाफर

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का भी यही मानना है कि अफगानिस्तान श्रीलंका को एक बार फिर से मात दे सकती है। टीम ने अभी तक तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम के स्पिनरों ने विरोधी टीम पर दबाव डाला है और कई विकेट अपने नाम किए हैं। उनके मुताबिक, लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान का आत्मविश्वास इस समय काफी ऊपर होगा।

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के ‘रन की रननीति’ शो में कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीमों में अफगानिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी है। उन्होंने तीनों ही डिपार्टमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाज भी काफी अच्छा खेल रहे हैं और गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने ग्रुप स्टेज में लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है जिससे उनका आत्मविश्वास इस समय काफी ऊपर होगा। अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी बात यह थी कि वो सुपर-4 में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम थी, इसलिए श्रीलंका के खिलाफ उनके जीतने की उम्मीदें ज्यादा है।’

अफगानिस्तान हर मायने में काफी मजबूत टीम है: विजय दहिया

अफगानिस्तान को पहले भी काफी सफलता मिली है लेकिन वो अभी भी अपनी पहली बड़ी ट्रॉफी की तलाश में है। एशियाई उपमहाद्वीप में वो काफी मजबूत टीम बन गई है, लेकिन अभी भी उनको यह साबित करने के लिए बड़ी ट्रॉफी जीतनी होगी। भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय दहिया का मानना है कि टीम इस सत्र में सफलता की भूखी है।

विजय दहिया ने कहा कि, ‘श्रीलंका और अफगानिस्तान में अफगान टीम थोड़ी ज्यादा मजबूत है। वो काफी अच्छी टीम है और उनके सभी खिलाड़ी काफी कमाल के हैं। शारजाह की विकेट में स्पिनरों को काफी सफलता मिलेगी और उनके पास तीन वर्ल्ड क्लास क्वालिटी स्पिनर है। आप यह समझे कि 20 में से 12 ओवर स्पिनर्स फेंकेंगे जिसका मतलब है कि दूसरी टीम के ऊपर दबाव काफी रहेगा।

अगर पिच उनका साथ देती है तो उनके स्पिनरों को खेलना काफी मुश्किल है। उन्होंने दुबई, शारजाह और आसपास में काफी क्रिकेट खेला है। भले ही उन्होंने यहां अभ्यास ना किया हो लेकिन यहां के बारे में उनको काफी कुछ पता है। ICC और ACC ने उनकी काफी मदद की है। अब अगर आप अफगानिस्तान और श्रीलंका की तुलना करें तो, मुझे लगता है कि अफगानिस्तान सफलता की ज्यादा भूखी है।’

close whatsapp