अफगानिस्तान टीम ने आयरलैंड को हराया, देहरादून के मैदान पर रच दिया इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान टीम ने आयरलैंड को हराया, देहरादून के मैदान पर रच दिया इतिहास

afghanistan team ( image source: twitter)
afghanistan team ( image source: twitter)

अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम के बीच देहरादून के मैदान पर टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। अफगानिस्तान टीम ने आयरलैंड की टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-0 से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे।

जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 178 रन बना सकी। इसी के साथ अफगानिस्तान टीम ने 32 रनों से मैच जीत लिया।

मोहम्मद नबी ने खेली तूफानी पारी

अफगानिस्तान टीम के लिए उसके बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने बेहतरीन पारी खेली। मोहम्मद नबी ने 36 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले हजरतुल्लाह जजाई ने इस मैच में भी बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। आउट होने से पहले ज़जाई ने 17 गेंदों में 31 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।राशिद खान ने 5 विकेट चटकाए।

आयरलैंड नहीं जीत पाई एक भी मैच

आयरलैंड की टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच अब तक 17 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आयरलैंड की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इसके साथ ही देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल मैदान पर अफगानिस्तान की टीम का जीत का रथ जारी है।

देहरादून के मैदान पर अफगान टीम अभी तक कोई मैच नहीं हारी है। पिछले साल अफगान टीम ने बांग्लादेश को 3-0 से टी20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था।

close whatsapp