थकान के बावजूद भी नहीं थमा जश्न, नींद के नशे में चूर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बस में किया ये काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

थकान के बावजूद भी नहीं थमा जश्न, नींद के नशे में चूर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बस में किया ये काम

अफगानिस्तान टीम बस का एक वीडियो हो रहा है इस समय इंस्टा पर वायरल।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

अफगानिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार खेल दिखाते हुए मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां राशिद एंड कंपनी ने दिग्गज टीमों को मात देकर इस टूर्नामेंट में सफलता हासिल की है। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों का जोश हाई है, साथ ही थकान के बावजूद भी सभी लगातार जश्न मना रहे हैं और उससे जुड़ा एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

किस-किस को हराया अफगानिस्तान टीम ने?

अफगानिस्तान टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर तो ग्रुप स्टेज में ही कर दिया था, जहां इस टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था और सभी को हैरान कर दिया था। उसके बाद सुपर-8 में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए इतिहास रचा था और अब सेमीफाइनल में इस टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होने जा रहा है। दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड होगी, साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया का मैच इंग्लैंड से हुआ था और उस मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को हरा दिया था।

नींद नहीं पूरी कर रहे हैं अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी

*अफगानिस्तान टीम बस का एक वीडियो हो रहा है इस समय इंस्टा पर वायरल।
*वायरल वीडियो में काफी थके हुए नजर आ रहे थे सभी अफगान टीम के खिलाड़ी।
*लेकिन उसके बाद भी खिलाड़ी मना रहे थे जश्न, तो कुछ खिलाड़ी बस में सो गए थे।
*इस दौरान राशिद खान अपने फेवरेट गाने पर झूमते हुए नजर आए वीडियो में।

अफगानिस्तान टीम का ये वीडियो आपको पसंद आएगा काफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

सड़कों पर उतर आए थे टीम के फैन्स

वहीं जैसे ही ये टीम सेमीफाइनल में पहुंची, वैसे ही टीम के फैन्स क्रेजी हो गए थे। जहां ये फैन्स अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में सड़कों पर उतर आए और टीम के सेमीफाइनल में जाने का जश्न मनाने लगे। इस दौरान फैन्स ने राशिद खान के नाम के नारे भी लगाए और डांस कर टीम को सपोर्ट किया। अब सभी को उम्मीद है कि ये टीम फाइनल में भी अपनी जगह बना लेगी।

कुछ ऐसा था अफगान शहरों का नजारा

close whatsapp