भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
इन दिनों अपनी यारी निभा रहे हैं धोनी, माही के लिए लौट आए वो पुराने दिन
इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में मौजूद हैं एमएस धोनी।
अद्यतन - Dec 29, 2023 3:34 pm

CSK टीम के कप्तान धोनी इन दिनों परिवार के साथ लंबी छुट्टियों पर निकले हैं, जिसकी नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ ही जाती है। कभी माही के साथ पंत नजर आते हैं, तो कभी वो खास जगह पर डिनर करते हुए दिख जाते हैं। इस बीच एक बार फिर से थाला की कुछ नई तस्वीरें सामने आई है, जो आपको पुरानी टीम इंडिया की याद दिला देगी।
IPL 2024 में आखिरी बार खेलते नजर आएंगे धोनी!
धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे 3 साल हो गए हैं, उसके बाद से वो लगातार IPL खेल रहे हैं। वहीं इस साल सभी को लग रहा था कि माही अपने करियर का आखिरी IPL खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वो एक और सीजन अपने फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं। ऐसे में IPL 2024 धोनी का बतौर कप्तान और खिलाड़ी आखिरी IPL होगा, ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि माही के बाद चेन्नई टीम का कप्तान कौन होगा। एक सीजन में जडेजा को टीम का कप्तान बना गया था, लेकिन वो सुपर फ्लॉप साबित हुए थे और फिर बीच में ही माही को कप्तानी लेनी पड़ी थी जब तक काफी देर हो गई थी।
ये है धोनी की नंबर वन यारी
*इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में मौजूद हैं एमएस धोनी।
*जहां से माही की कुछ नई तस्वीरें आई हैं अब सोशल मीडिया पर सामने।
*तस्वीरों में माही पुराने दोस्त आरपी सिंह-रॉबिन उथप्पा के साथ नजर आ रहे हैं।
*दूसरी ओऱ इन तस्वीर को देख फैन्स को आ गई पुरानी टीम की याद।
सोशल मीडिया पर सामने आई धोनी की ये तस्वीर
माही का स्वैग सबसे अलग है बॉस
IPL 2024 के लिए कुछ प्रकार रहने वाली है CSK टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल , मुकेश चौधरी, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अविनाश राव अरावली।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो