जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट, पाकिस्तान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

जोश हेजलवुड ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट, पाकिस्तान को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट सिर्फ 68 रन पर ही खो दिए हैं।

Josh Hazlewood (Pic Source-Twitter)
Josh Hazlewood (Pic Source-Twitter)

इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट सिर्फ 68 रन पर ही खो दिए हैं।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 313 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने 88 रन बनाए थे जबकि युवा ऑलराउंडर आमेर जमाल ने 97 गेंदों में 9 चौके और चार छक्कों की मदद से 82 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। आगा सलमान ने 53 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में टीम के कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके थे जबकि मिचेल स्टार्क ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 299 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 147 गेंदों में 6 चौकों की मदद से सात रन बनाए जबकि मिचेल मार्श ने 54 रनों का योगदान दिया। स्टीव स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली जबकि उस्मान ख्वाजा ने 47 रन बनाए। एलेक्स केरी ने 38 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने 21.4 ओवर्स में 69 रन देकर 6 विकेट हासिल किए जबकि आगा सलमान ने 2 विकेट अपने नाम किए।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने मात्र 68 रन पर 7 विकेट खो दिए हैं

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 68 रन पर 7 विकेट खो दिए हैं। मोहम्मद रिजवान 6* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि आमेर जमाल ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चार विकेट अपने नाम कर लिए हैं। बता दें, उन्होंने एक ही ओवर में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने एक ही ओवर में साउद शकील, साजिद खान और आगा सलमान को आउट किया।

फिलहाल पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 82 रनों की लीड बना ली है। अब देखना यह है कि खेल के चौथे दिन कौन किस पर हावी रहता है? अभी तक तीन मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए