IPL 2022 में 2 नई टीमों के शामिल होने से मैचों की कुल संख्या में होगा यह इजाफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 में 2 नई टीमों के शामिल होने से मैचों की कुल संख्या में होगा यह इजाफा

इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2022 में खेले जाने वाले सीजन में 2 नई टीमों के शामिल होने से कुल 10 टीमें हो जाएंगी।

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में 2 नई टीमों को शामिल करने के साथ कुल 10 टीमों के साथ सीजन कराने का फैसला कर लिया है। जिसके चलते साल 2022 में खेले जाने वाले अगले IPL सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इस बात की जानकारी हाल में हुए BCCI मुख्यालय में आंतरिक मीटिंग के जरिए सामने आई। बोर्ड नई टीम को शामिल करने के लिए बोली की प्रक्रिया को अक्टूबर महीने तक पूरा कर लेगी।

BCCI इससे पहले भी 10 टीमों के साथ आईपीएल के 2 सीजन करा चुकी है। जिसमें कोच्ची टस्कर्स और पुणे वारियर्स को शामिल किया गया था। जिससे मैचों की संख्या उस समय बढ़ने के साथ बोर्ड को लगभग 800 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। हालांकि मौजूदा समय में यह संख्या काफी बढ़ सकती है और साल 2023 में खत्म होने वाले वर्तमान मीडिया अधिकार के इसमें और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

10 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा

IPL में 10 टीमों के होने के बाद अब BCCI एक नया समीकरण बना रही है। जिसमें वह टीमों को 2 ग्रुपों में बांट देगी। क्योंकि मौजूदा समय में सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलने पड़ते हैं और इससे मैचों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है। जिसके चलते BCCI को भी आलोचना का शिकार साल 2011 के सीजन में होना पड़ा था।

2 ग्रुपों में टीमों के बांटने से जहां मैचों की संख्या भी सीमित रहेगी वहीं प्रत्येक ग्रुप की टीम को अपने ग्रुप की बाकी 4 टीमों से 2 मैच खेलने होंगे। जिसमें एक मैच वह टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। यदि वर्तमान फार्मूले से अगला सीजन कराया जाता है तो उससे मैचों की कुल संख्या 94 तक पहुंच सकती है। जिसके दर्शकों की रुचि में भी कमी देखने को मिल सकती है।

इसी बात को लेकर BCCI के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि हम सभी भी 94 मैच के लिए तैयार नहीं है वहीं हमारे प्रसारकर्ता भी इसके पूरी तरह सेे खिलाफ हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों को लेकर भी ऐसी स्थिति में समस्या खड़ी हो सकती है। जिसमें अभी फिलहाल हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है।

close whatsapp