BCCI के नेपाल क्रिकेट को लेकर उठाए इस कदम की हो रही क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ, पढ़ें बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI के नेपाल क्रिकेट को लेकर उठाए इस कदम की हो रही क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ, पढ़ें बड़ी खबर

नेपाल से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट की भी काफी मदद कर चुका है बीसीसीआई

BCCI and Nepal (Image Credit- Twitter X)
BCCI and Nepal (Image Credit- Twitter X)

करीब 1 दशक तक अफगानिस्तान क्रिकेट को सपोर्ट करने के बाद, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नेपाल क्रिकेट को इसी तरह की मदद करने जा रहा है, जिससे साउथ एशिया क्रिकेट इकोसिस्टम को फायदा पहुंचे।

अगर सब कुछ ठीक रहा है तो इस बात की अधिक संभावना है कि नेपाल की सीनियर पुरुष टीम प्रैक्टिस करने के लिए दिल्ली पहुंचे, और इस साल जून में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में कुछ प्रैक्टिस मैच खेलती हुई नजर आए।

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा- नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चतुर बहादुर ने हाल ही में ACC (एशियाई क्रिकेट परिषद) की बैठक के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाकात की और उन्हें चर्चा के लिए नई दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया।

बहादुर और शाह की मुलाकात के बाद बीसीसीआई सचिव ने उनसे कहा है कि वे उन्हें एक प्रस्ताव भेजें कि वह किस तरह की मदद की उम्मीद करते हैं। जय शाह नेपाल में क्रिकेट को बढ़ावा देने में बहुत सहायक रहे हैं।

दूसरी ओर, नेपाल में क्रिकेट का खुमार किसी से छिपा नहीं है। जब भी नेपाल की टीम के मैच होते हैं तो वहां पर स्टेडियम एक दम फुल पैक पाए जाते हैं। साथ ही आपको बता दें कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान क्रिकेट की अंडर-19 टीम को सालों तक बीसीसीआई ने ग्रेटर नोएडा में प्रैक्टिस करने के लिए जगह दी।

इसके अलावा काफी समय तक उत्तराखंड के देहरादून स्थित क्रिकेट ग्राउंड, अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड रहा है। हालांकि, भारत के मुकाबले की सुविधाएं फिलहाल नेपाल में मौजूद नहीं हैं। लेकिन बीसीसीआई आने वाले सालों में नेपाल क्रिकेट के विकास में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?