पाकिस्तान टीम की जर्सी में 'स्पॉट' हुए मोहम्मद आमिर, कैमरा के आगे 'FIX' करते दिखे पोज - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान टीम की जर्सी में ‘स्पॉट’ हुए मोहम्मद आमिर, कैमरा के आगे ‘FIX’ करते दिखे पोज

सालों बाद पाकिस्तान टीम की जर्सी में नजर आए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर।

Mohammad Amir (Image Credit- Instagram)
Mohammad Amir (Image Credit- Instagram)

एक बार फिर से बड़े बदलावों के साथ पाकिस्तान टीम 22 गज पर खेलने के लिए तैयार हैं, जहां इस बार ये टीम अपने घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। साथ ही काफी ज्यादा लंबे समय बाद इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर की पाक टीम में वापसी हो रही है और अपनी वापसी को लेकर दोनों खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

फिर से बाबर करेंगे पाकिस्तान टीम की कप्तानी

हाल ही में PCB में फिर से बड़े बदलाव हुए, जिसका असर टीम पर भी पड़ा है और वाइट बॉल की कप्तानी फिर से बाबर आजम को मिल गई है। अब टी20 क्रिकेट में शाहीन टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, उनकी जगह एक बार फिर से बाबर आपको कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान कुल 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसमें सभी की नजरें आमिर और इमाद वसीम के प्रदर्शन पर रहने वाली है। साथ ही इस सीरीज से पहले पूरी पाक टीम ने अपनी सेना के साथ एक खास कैंप किया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों की अलग से ट्रेनिंग हुई थी।

सालों बाद पाक टीम की जर्सी पहनकर, मोहम्मद आमिर की लौट आई मुस्कान

*सालों बाद पाकिस्तान टीम की जर्सी में नजर आए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर।
*आमिर ने जर्सी में अपनी एक तस्वीर की पोस्ट, साथ ही लिखा इमोशनल कैप्शन।
*तेज गेंदबाज ने अपने कैप्शन में लिखा- अल्हम्दुलिल्लाह लगभग 4 साल के बाद।
*2019 में खेला था आखिरी टेस्ट-वनडे, 2020 में खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल।

पाकिस्तान टीम की जर्सी में सालों बाद नजर आए आमिर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammed Amir (@official.mamir)

कुछ इस प्रकार रहेगा टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, ज़मान खान।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व

हसीबुल्लाह, मोहम्मद अलीस मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबज़ादा फरहान, सलमान अली आगा।

close whatsapp