BCCI के बाद, ICC और कई अन्य पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए मैच फीस समानता की शुरुआत करने जा रहे हैं: जय शाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI के बाद, ICC और कई अन्य पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए मैच फीस समानता की शुरुआत करने जा रहे हैं: जय शाह

क्रिकेट हमारे लिए सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक इमोशन है: जय शाह

Jay Shah
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने युवाओं को प्रेरित करने और लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने के लिए एक ग्राउंड-ब्रेकिंग कार्यक्रम की शुरुआत में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन समानता हासिल करने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बात की।

जय शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिकी ओपन टेनिस, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) सहित कई संगठनों ने BCCI द्वारा अपने क्रिकेटर्स के लिए समान वेतन की घोषणा करने के बाद अपने खिलाड़ियों के लिए समान वेतन की घोषणा की थी। बता दें, अक्टूबर 2022 में, BCCI ने घोषणा की थी कि पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के लिए केंद्रीय अनुबंध खिलाड़ियों को समान मैच फीस मिलेगी।

द न्यूज मिल के मुताबिक जय शाह ने कहा कि, ‘क्रिकेट हमारे लिए सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक इमोशन है। यह खेल बच्चों को बुजुर्गों के साथ मिलाता है। मेरा मानना है कि खेल खासतौर पर क्रिकेट के पास यह ताकत है कि वो सभी देशवासियों को एकजुट रहने में काफी मदद करता है। हम सब यह चीज काफी अच्छी तरह से देख रहे हैं कि इस समय Women Empowerment भी काफी तेजी से बढ़ रहा है।

BCCI ने पुरुष और महिला केंद्रीय अनुबंध खिलाड़ियों को सामान मैच फीस देने का संकल्प लिया था। मुझे यह बताते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि अमेरिकी ओपन टेनिस, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने भी इस चीज की जमकर प्रशंसा की है और वो खुद पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को समान वेतन देना चाह रहे है।’

BCCI ने क्रिकेट जगत में मैच फीस की समानता को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की है: जय शाह

जय शाह ने आगे कहा कि, ‘BCCI ने पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को सामान मैच फीस देने के लिए कई पहल की है। हमारा बोर्ड सबको साथ लेकर चलना चाहता है। पुरुष के साथ-साथ महिला क्रिकेटर्स ने भी काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।’

ICC अध्यक्ष Greg Barclay ने कहा कि,’ यह हमारे खेल के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है और मुझे खुशी है कि आईसीसी वैश्विक आयोजनों में भाग लेने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को आप समान रूप से पुरस्कृत करेंगे।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए