मैच के बाद होटल में हुआ जमकर हंगामा, SRH टीम पहली जीत के बाद रातभर करती रही पार्टी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैच के बाद होटल में हुआ जमकर हंगामा, SRH टीम पहली जीत के बाद रातभर करती रही पार्टी

SRH ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई टीम को हराया था।

SRH Team (Image Credit- Instagram)
SRH Team (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में SRH टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है, जहां पैट की कप्तानी वाली टीम ने मुंबई टीम को मात दी। इससे पहले हैदराबाद टीम को अपने पहले मैच में KKR के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन अब पहली जीत अपने नाम करने के बाद टीम का होश हाई है और इस जीत के बाद खिलाड़ी पार्टी करते हुए नजर आए।

SRH टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

दूसरी ओर MI के खिलाफ हुए मैच में SRH टीम हर गेंद के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रही थी, इस दौरान टीम ने IPL इतिहास का सबसे उच्च स्कोर बनाया जो 277 रन था। वहीं हैदराबाद के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया IPL में, जहां शर्मा ने सिर्फ 16 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे। इसी मैच में ये रिकॉर्ड कुछ देर के लिए ट्रैविस हेड के पास था, जिन्होंने वॉर्नर के 20 गेंदों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।

मुंबई को हराने के बाद SRH टीम ने की जमकर पार्टी

*SRH ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई टीम को हराया था।
*वहीं इस शानदार जीत के बाद टीम ने होटल पहुंचते ही मनाया जश्न।
*इस दौरान अभिषेक शर्मा ने काटा केक, मिला था उन्हें मैन ऑफ द मैच।
*पहली जीत के बाद हैदराबाद की टीम उत्साह से लबरेज नजर आ रही है।

SRH टीम ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

जीत के बाद अलग ही जोश नजर आए हैदराबाद टीम के फैन्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

आज भी IPL 2024 में खेला जाएगा एक ही मैच

दूसरी ओर IPL 2024 में आज भी एक ही मैच खेला जाएगा, ये मैच राजस्थान और दिल्ली टीम के बीच होगा। वहीं ये मैच जयपुर के मैदान पर खेला जाएगा, जिसका आगाज शाम 7:30 बजे से होगा। RR टीम ने अपने पहले मैच में LSG को हराया था, तो दिल्ली को अपने पहले मैच में पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं IPL 2024 में अभी तक जो भी मैच हुए हैं, उन मैचों को होम टीम ने अपने नाम किया है।

close whatsapp