क्या बात, क्या बात! RCB में शामिल होते ही पूरा टशन दिखाने लगे हैं अब केदार जाधव
केदार जाधव रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
अद्यतन - May 9, 2023 3:40 pm

कहते हैं किस्मत को बदलते वक्त नहीं लगता, ऐसा ही कुछ बल्लेबाज केदार जाधव के साथ हुआ। जो IPL 2023 में पहले मराठी कमेंट्री रहते थे, लेकिन अचानक नहीं उन्हें RCB ने अपने दल में शामिल कर लिया। वहीं अब केदार अपने पूरे टशन में है, जिसका नजारा उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाया।
केदार जाधव को किस का कॉल आया था?
वहीं बल्लेबाज केदार जाधव ने बताया कि उनको RCB के कोच संजय बांगर का कॉल आया था, कॉल पर संजय ने केदार से पूछा की आप प्रैक्टिस कर रहे और फिटनेस कैसी है। आपको बता दे कि केदार को RCB टीम ने चोटिल डेविड विली की जगह लिया था।
भाई आज-कल पूरे स्वैग में हैं केदार जाधव
*केदार जाधव रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
*इसी कड़ी में केदार ने फैन्स के साथ अपनी नई तस्वीर को किया शेयर।
*इस तस्वीर में केदार RCB जर्सी में है और पूरे स्वैग के साथ पोज दिया है।
*साथ ही फैन्स को भी पसंद आ रहा है केदार जाधव का ये वाला पोस्ट।
केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर की पोस्ट
आज खेली RCB टीम अपना मुकाबला
दूसरी ओर आज IPL में अहम मुकाबला खेला जाएगा, जहां RCB टीम का सामना मुंबई से होगा। अंक तालिका पर अभी दोनों ही टीमेंं 10-10 अंक पर है। जिसे देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा ही अहम होने वाला है, साथ अभी अंक तालिका काफी रोमांचक हो गई है और फिलहाल कुल 5 टीमों के पास 10-10 अंक हैं।