हार्दिक पांड्या और नताशा के बाद अब, क्रुणाल पांड्या को गालियां देने में लगे हुए हैं रोहित के फैन्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या और नताशा के बाद अब, क्रुणाल पांड्या को गालियां देने में लगे हुए हैं रोहित के फैन्स

रोहित शर्मा के फैन्स का गुस्सा नहीं हुआ है अभी तक कम।

Hardik, Natasha And Krunal (Image Credit- Instagram)
Hardik, Natasha And Krunal (Image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या को मुंबई टीम का कप्तान बने कई दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फैन्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है और उनको सोशल मीडिया पर जमकर गालियां पड़ रही है। वहीं रोहित के फैन्स ने हार्दिक के बाद उनकी वाइफ को Troll किया था, अब इस लिस्ट में दूसरे पांड्या यानी की क्रुणाल का नाम भी जुड़ गया है।

हार्दिक पांड्या को लेकर आई नई अपडेट

दूसरी ओर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनको चोट लगी थी। अब इस खिलाड़ी को लेकर नई अपटेड आई है, जिसके मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ जो टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलनी है उस सीरीज से भी हार्दिक बाहर हो गए हैं। ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर उनकी कब वापसी होगी, इसे लेकर अब तस्वीर साफ नहीं हैं।

अब हार्दिक पांड्या के भाई को लिया फैन्स ने निशाने पर

*रोहित शर्मा के फैन्स का गुस्सा नहीं हुआ है अभी तक कम।
*हार्दिक और नताशा के बाद क्रुणाल पांड्या आए फैन्स के निशाने पर।
*क्रुणाल के सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट बॉक्स में पड़ रही हैं उनकी गालियां।
*फैन्स हार्दिक के साथ-साथ अब क्रुणाल को भी छपरी नाम से बुला रहे हैं।

क्रुणाल पांड्या अपने इस पोस्ट पर हुए Troll

कुछ दिनों पहले हार्दिक ने भाई के साथ तस्वीर की थी पोस्ट

आखिरी बार टीम इंडिया से कब खेले थे क्रुणाल?

एक तरफ हार्दिक को टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान बताया जा रहा है, तो दूसरी ओर उनके भाई इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तरस गए हैं। जहां क्रुणाल को टीम इंडिया से खेले करीब ढ़ाई साल का समय हो गया है, आखिरी बार वो भारतीय टीम की जर्सी में साल 2021 जुलाई में नजर आए थे। उसके बाद से उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है, वहीं IPL में क्रुणाल LSG टीम का हिस्सा हैं और अगले हो सकता है कि वो भी भाई की तरह फिर से पुरानी टीम यानी की मुंबई टीम में चले जाए।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए