पिता के देहान्त के पर दक्षिण अफ्रीका वापस जाते समय लुंगी एन्गीडी की एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवाकर चेकिंग
अद्यतन - अप्रैल 14, 2018 1:07 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गीडी के पिता का जेरोमी एन्गीडी का देहांत शुक्रवार की शाम को हो गया और इसलिए लुंगी अपने घर के लिए रवाना हो चुके है और शनिवार की सुबह वह दक्षिण अफ्रीका में पहुँच जायेंगे. वह इस समय आईपीएल के 11 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा था और अब ऐसी उम्मीद है कि चेन्नई को इस सीजन लुंगी की कमी काफी खलने वाली है.
लुंगी एन्गीडी की घरेलू टीम टाईटन्स के टीम के सीईओ जैक्स फाउल ने इस बात की पुष्टि करी उन्होंने इस दुखद को खबर को लुंगी तक पहुँचाया और वह इस समय उनके परिवार के साथ हर समय खड़े है अपने बयान में जैक्स ने कहा कि “मैं इस दुखद खबर की पुष्टि करी और मुझे एनगीडी के परिवार के प्रति पूरी तरह से संवेदना है एक क्रिकेट परिवार होने के नाते हम इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हर समय खड़े हुए है.” फाउल ने अपना ये बयान टाइम्स लाइव को दिया.
कपडे उतरवाकर हुयीं चेकिंग
जिस समय लुंगी एन्गीडी अपने घर के लिए जा रहे थे इस दुखद खबर के मिलने के बाद तो एअरपोर्ट में पहुँचने के बाद उनके कपडे उतरवाकर पूरी तरह से चेकिंग की गयीं अभी तक इस बात की खबर नहीं मिली है कि यह घटना मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर या चेन्नई के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुयीं जिसके बारे में लुंगी ने खुद ट्विट करके सभी को जानकारी दी.
यहाँ पर देखिये लुंगी एन्गीडी के उस ट्विट को
Just to top off my day…..a "random" strip search at the airport…..
— Lungi Ngidi (@NgidiLungi) April 13, 2018
पिता आयें थे मैच देखने
अपने पिता और परिवार के लिए लुंगी एन्गीडी ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरिज के दौरान सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान उन्हें मैच देखने के लिए बुलाया था जिसमें उनके पिता भी इस मैच को देखने आयें थे और सभी लुंगी के उस मैच में प्रदर्शन से बेहद खुश थे. लुंगी ने भारत के खिलाफ उस मैच में कुल 7 विकेट हासिल किये थे जिसमे पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल थे और अफ्रीका ने उस मैच को 135 रनों से जीत लिया था.
यहाँ पर देखिये लुंगी एन्गीडी के परिवार की साथ फोटो
Look who arrived to watch the final test match, 1st time in a hotel, 1st time in joburg
Parents showing support😍❤ #NgidiFamily pic.twitter.com/CodjQ0rZkt
— Lungi Ngidi (@NgidiLungi) January 23, 2018