भारत के बाद इस देश को धूल चटाने जा रही श्रीलंकाई टीम, क्या लिख पाएगी एक और नया इतिहास?
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी और 10 सितंबर तक खेली जाएगी।
अद्यतन - Aug 11, 2024 6:23 pm

Eng vs SL Test Series: भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद श्रीलंकाई टीम अपने नए हेड कोच सनथ जयसूर्या के साथ इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर काफी अहम है।
इससे पहले श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज 0-3 से गंवाया, लेकिन चरिथ असलांका के नेतृत्व में टीम ने वापसी की और तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस तरह 27 साल बाद श्रीलंका ने भारत को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी।
वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड ने हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को अपने घर में 3-0 से बुरी तरह हराया था। अब इंग्लिश टीम श्रीलंका के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।
देखें इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच का शेड्यूल-
England vs Sri Lanka Test Series Schedule
𝟏𝐬𝐭 𝐓𝐞𝐬𝐭: एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (21-25 अगस्त)
𝟐𝐧𝐝 𝐓𝐞𝐬𝐭: लॉर्ड्स, लंदन (29 अगस्त – 2 सितंबर)
𝟑𝐫𝐝 𝐓𝐞𝐬𝐭: केनिंग्टन ओवल, लंदन (6-10 सितंबर)
England and Sri Lanka position in WTC standings
पिछले महीने वेस्टइंडीज पर 3-0 की जीत के बाद, इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में छह जीत और इतनी ही हार के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। उनका PCT 36.54% है।
वहीं, श्रीलंका 50% के PCT के साथ चौथे स्थान पर है। उनके पास दो जीत और इतनी ही हार हैं। श्रीलंका ने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज जीत दर्ज की थी।
England vs Sri Lanka Head to Head in Test
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक 36 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन 36 मैचों में से 17 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि 8 बार श्रीलंका विजयी हुआ है और 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। घरेलू मैदान पर, ब्रिटिश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आठ जीत और तीन हार (7 ड्रॉ) दर्ज की हैं।
इंग्लैंड ने आखिरी बार 2014 में लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट हारा था। उस हार के बाद से, इंग्लैंड ने टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ सात जीत और दो ड्रॉ दर्ज किए हैं। आंकड़ों को देखकर यह तो साफ है कि श्रीलंका के लिए यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के सामने बेहद ही कठिन होने वाली है। लेकिन हाल ही में भारत को हराने के बाद श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के लिए भी मुसीबतें पैदा कर सकती हैं। ऐसे में यह सीरीज लंकाई टीम के नए युग की शुरुआत की तरह होगा।
— CricTracker (@Cricketracker) August 11, 2024
England vs Sri Lanka Full Squad
श्रीलंका
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफ्री वेंडरसे और मिलन रथनायके।
इंग्लैंड
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।