TMC में शामिल होने के बाद यूसुफ पठान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति जताया आभार - क्रिकट्रैकर हिंदी

TMC में शामिल होने के बाद यूसुफ पठान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति जताया आभार

टीएमसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ते हुए नजर आएंगे यूसुफ

Yusuf Pathan (Image Credit- Twitter X)
Yusuf Pathan (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड कप 2011 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) का धामन थाम लिया है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूसुफ टीएमसी की ओर से बंगाल की बहरामपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते हुए नजर आने वाले हैं।

दूसरी ओर, अब टीएमसी में शामिल होने के बाद यूसुफ पठान की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। यूसुफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। यूसुफ के TMC जाॅइन करने के बाद उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट के माध्यम से कहा-

टीएमसी परिवार में मेरा स्वागत करने और संसद में लोगों की आवाज बनने की जिम्मेदारी देने के लिए, मैं श्रीमती ममता बनर्जी का सदैव आभारी रहूंगा। लोगों के प्रतिनिधियों के रूप में, गरीबों और वंचितों का उत्थान करना हमारा कर्तव्य है और मैं यही हासिल करने की उम्मीद करता हूं।

देखें यूसुफ पठान की ये सोशल मीडिया पोस्ट

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद यूसुफ बंगाल में अल्पसंख्यक समाज के सबसे बड़े चेहरे के रूप सामने आने वाले हैं। तो वहीं यूसुफ अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ करेंगे, जो वर्तमान में बहरामपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं।

दूसरी ओर, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें तो 41 वर्षीय खिलाड़ी ने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था। पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने वनडे में 810 रन बनाने के साथ 33 विकेट, तो टी20 इंटरनेशनल में 236 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 174 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3204 रन बनाने के साथ 42 विकेट झटके हैं। पठान भारत के लिए 2012 और आईपीएल में 2019 में आखिरी बार नजर आए थे।

close whatsapp