शार्दुल ठाकुर और ओली पोप ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

शार्दुल ठाकुर और ओली पोप ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में जो रूट अब भी शीर्ष पर हैं काबिज।

Shardul Thakur. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Shardul Thakur. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप और भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। ओवल टेस्ट की पहली पारी में 82 रनों की पारी खेलने के बाद ओली पोप टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 59 पायदान ऊपर चढ़कर 79वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा, चार विकेट लेने के बाद गेंदबाजों की सूचि में भी शार्दुल ठाकुर अब 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ओवल टेस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 127 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी जिससे अब उनके और विराट कोहली के बीच अंतर 30 रेटिंग पॉइंट का हो गया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को भी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज को हुआ बड़ा फायदा

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर जानेमन मलान ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 162 रन बनाए जिससे वो ICC वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 31 स्थान की छलांग लगाते हुए 34वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के ही एडन मार्क्रम को छह स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 69वें पायदान पर हैं जबकि हेनरिक क्लासेन सात स्थान ऊपर चढ़ते हुए 70वें स्थान पर काबिज हैं।

न्यूजीलैंड सीरीज में शाकिब और मेहदी हसन को मिला फायदा 

बांग्लादेश की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है, जहां गेंदबाजी के लिहाज से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन को ICC टी-20 रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। शाकिब अल हसन ताजा रैंकिंग में तीन पायदान की चढ़ाई करके 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि यह सीरीज शुरू होने से पहले 94वें स्थान पर रहने वाले मेहदी हसन लंबी छलांग लगाकर 24वें स्थान पर आ गए हैं।

ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग:

*टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त इंग्लिश कप्तान जो रूट शीर्ष पर हैं।
*न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे तथा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
*चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबूशेन काबिज हैं।
*वहीं, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा टॉप-5 को पूरा करते हैं।

ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग:

*गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर मजबूती के साथ बने हुए हैं।
*दूसरे स्थान पर भारत के रविचंद्रन अश्विन स्थित हैं।
*इसके बाद न्यूजीलैंड के टिम साउदी और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड का नंबर आता है।
*वहीं, कीवी खब्बू गेंदबाज नील वैगनर पांचवें नंबर पर है।

ICC टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग:

*वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर इस वक्त टॉप पर काबिज हैं।
*अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक पर गए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दूसरे पायदान पर हैं।
*भारतीय स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और आर अश्विन तीसरे व पांचवें नंबर पर है।
*इन दोनों के बीच बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे स्थान पर हैं।

close whatsapp