भारतीय क्रिकेटर का एक्सीडेंट, अस्पताल में ज़िंदगी के लिए जूझ रहा, बीसीसीआई ने बढ़ाया मदद का हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय क्रिकेटर का एक्सीडेंट, अस्पताल में ज़िंदगी के लिए जूझ रहा, बीसीसीआई ने बढ़ाया मदद का हाथ

BCCI
BCCI. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकॉब मार्टिन रोड एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई से जूझ रहे हैं। रोड एक्सीडेंट के बाद उन्हें नाज़ुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिर्पोट के अनुसार मार्टिन का कुछ दिन पहले एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद उन्हें बढ़ौदा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत काफी नाज़ुक बनी हुई है।

रोड एक्सीडेंट के बाद उन्हें काफी गंभीर चोंटे आई हैं। एक्सीडेंट में उनका लीवर भी डैमेज हो गया है।

पत्नी ने बीसीसीआई से लगाई मदद की गुहार

मार्टिन की पत्नी ने बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद बीसीसीआई ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।

बीसीसीआई ने मदद के लिए पांच लाख रूपए दिए हैं। इसके बाद बढ़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने भी तीन लाख रूपए की मदद की है।

पूर्व बीसीसीआई के सेक्रेटरी संजय पटेल ने भी अपने स्तर से मार्टिन के ईलाज में खर्च आने वाली रकम देने की बात कही है।

सौरव गांगुली और रवि शास्त्री भी आए आगे

सौरव गांगुली को जैसे ही मार्टिन की हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने भी अपने स्तर से भी मदद का एलान किया है।

साल 1999 में जैकॉब मार्टिन ने सौरव गांगुली की कप्तानी में ही अपने इंटरनेश्नल करियर का आगाज़ किया था। न्यूजीलैंड दौरे पर गए रवि शास्त्री ने भी कहा है कि वह मार्टिन के लिए मदद करेंगे और उनके जल्द ठीक होने की कामना करेंगे।

जैकॉब मार्टिन का करियर

जैकॉब मार्टिन ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे मैच खेले। बढ़ौदा में जन्मे इस क्रिकेटर ने अपने 10 मैचों में 22.57 की औसत से 158 रन बनाए थे।

मार्टिन ने पांच मैच सौरव गांगुली की कप्तानी में खेले और पांच मैच सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेले। सभी पूर्व क्रिकेटर इस खिलाड़ी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

close whatsapp