हार के बाद KKR टीम के ड्रेसिंग रूम में छा गया था मातम, खिलाड़ियों की आंखों में आ गए थे आंसू! - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार के बाद KKR टीम के ड्रेसिंग रूम में छा गया था मातम, खिलाड़ियों की आंखों में आ गए थे आंसू!

पंजाब टीम के खिलाफ 261 रन बनाकर भी हार गई थी KKR टीम।

KKR Team (Image Credit- Instagram)
KKR Team (Image Credit- Instagram)

KKR टीम इस IPL में धाकड़ क्रिकेट खेल रही है, जहां टीम का हर एक खिलाड़ी अलग ही लय में हैं। लेकिन पंजाब टीम के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता टीम के गेंदबाजों के होश उड़ गए, KKR की बल्लेबाजी देख ऐसा लगा कि मैच आसानी से अय्यर की टीम जीत जाएगी। लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों का ऐसा तूफान आया है कि हर गेंदबाज उसमें उड़ गया, जिसके बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक था।

अंक तालिका पर दूसरे नंबर पर बनी हुई है KKR टीम

भले ही पंजाब के खिलाफ KKR टीम को करारी हार मिली थी, लेकिन उसके बाद भी ये टीम अंक तालिका पर नंबर पे 2 बनी हुई है। अय्यर की टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब कोलकाता का अगला मैच 29 अप्रैल के दिन होगा, इस दिन KKR के सामने दिल्ली टीम की चुनौती होगी और ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

हार के बाद पूरी तरह टूट गए थे KKR टीम के खिलाड़ी

*पंजाब टीम के खिलाफ 261 रन बनाकर भी हार गई थी कोलकाता टीम।
*वहीं मैच के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो किया गया है शेयर।
*वीडियो में काफी ज्यादा हताश और निराश नजर आए KKR के खिलाड़ी।
*हार की मायूसी में डूबे खिलाड़ियों का नहीं था चंद्रकांत पंडित की बातों पर ध्यान।

KKR टीम के ड्रेसिंग रूम से ये वीडियो आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

पंजाब टीम के खिलाड़ियों का जश्न जीत के बाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

इस बार के IPL में कई रिकॉर्ड बने हैं

जी हां, इस बार का IPL काफी ज्यादा ही अलग है, जहां इस बार लीग में ज्यादातर मैचों में स्कोर 200 से पार जा रहा है। साथ ही टी20 का सबसे बड़ा रन चेज भी KKR बनाम पंजाब के मैच में देखने को मिला, साथ ही सबसे ज्यादा 42 छ्क्के भी इस मैच में लगे। लेकिन इस तरह के खेल से कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नाराज हैं और उन्होंने पिच पर सवाल खड़े किए हैं।

close whatsapp