टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से PM MODI का वीडियो आया सामने, जाने खिलाड़ियों को क्या-क्या बोला? - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से PM MODI का वीडियो आया सामने, जाने खिलाड़ियों को क्या-क्या बोला?

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद टीम इंडिया से मिले थे PM मोदी।

PM Modi With Team India (Image Credit- Instagram)
PM Modi With Team India (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 हारे 2 दिन हो गए हैं, लेकिन ना तो खिलाड़ी उस गम से निकल पा रहे हैं और ना ही फैन्स। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल को देखने प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे थे, वहीं PM MODI ने ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी दी थी। इस बीच पीएम मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी गए थे और अब उसका पूरा वीडियो सामने आ गया है।

शानदार सफर रहा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया

दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर बेहद शानदार रहा, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने लीग स्टेज में कुल 9 मैच खेले थे और सभी मैचों में टीम ने लगातार जीत की कहानी लिखी। जिसके बाद सेमीफाइनल जीतकर लगातार 10 जीत अपने नाम की, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम की हार ने करोड़ों फैन्स के दिल तोड़ दिए।

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में PM मोदी ने क्या बात की?

*वर्ल्ड कप फाइनल के बाद टीम इंडिया से मिले थे PM मोदी।
*इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला।
*PM मोदी ने कहा आप 10 मैच शानदार तरीके से जीते और अच्छा खेले।
*साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने शमी को लगाया गले और की उनकी तारीफ।

PM मोदी का ये वीडियो सामने आया है टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

हार के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर ही हो गए थे इमोशनल

दूसरी ओर जैसे ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच हारी, तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर इमोशनल हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर रोने लगे थे, तो सिराज भी जोर-जोर से रोने लगे थे और उन्होंने बुमराह चुप करा रहे थे। इस दौरान टीम का पूरा सपोर्ट स्टाफ भी इमोशनल हो गया था, किसी को भी टीम की हार की उम्मीद नहीं थी। इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल साल 2011 में खेला था, उस समय टीम के कप्तान धोनी थे। जहां टीम ने वो फाइनल श्रीलंका के खिलाफ जीता कर खिताब अपने नाम किया था।

कुछ ऐसे इमोशनल हुए खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?