लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद सहायक कोच लांस क्लूजनर ने इस पूरी यूनिट को ठहराया जिम्मेदार

लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद सहायक कोच लांस क्लूजनर ने इस पूरी यूनिट को ठहराया जिम्मेदार

LSG के गेंदबाजों में एक्सक्यूशन की कमी थी, जो गेंद को सही जगह पर नहीं डाल पाए: लांस क्लूजनर

KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल के 44वें मैच में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 विकेटों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लखनऊ के हार पर सहायक कोच लांस क्लूजनर ने दिया बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा राजस्थान के खिलाफ एकाना में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, सहायक कोच लांस क्लूजनर ने इस बारे में चिंता व्यक्त की। वह इस बात को लेकर निश्चिंत थे कि अगर उन्हें आईपीएल जीतने के लिए आगे बढ़ना है तो उन्हें किस तरह के प्रदर्शन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि LSG के गेंदबाजों में एक्सक्यूशन की कमी थी, जो गेंद को सही जगह पर नहीं डाल पाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि टीम 10-15 रन कम थी।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, क्लूजनर ने सबसे पहले बताया कि एकाना ने कभी बड़े स्कोर नहीं देखे हैं, इसलिए परिस्थितियों और स्टेडियमों की तुलना करना सही नहीं है, क्योंकि इस साल टीमों द्वारा बड़े-बड़े स्कोर खड़ा करना आम बात हो गई है।

क्लूजनर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें बस थोड़ा और अधिक क्लिनिकल ​​​​होने की जरूरत है। मुझे लगता है कि आईपीएल जीतने का मतलब टीमों को यह सुनिश्चित करना है कि वे बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग हर चीज में टॉप पर हैं।’

क्लूजनर ने आगे कहा, ‘इस महीने के अंत में होने वाली प्लेऑफ की लड़ाई में गहराई से उतरने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम उन सभी छोटी-छोटी चीजों को एक साथ रखें। हम न तो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और न ही अच्छी गेंदबाजी या ढंग की फील्डिंग कर सकते हैं। इसलिए, हमें बस यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम यह सब एक साथ रखें।’

मयंक यादव कब टीम में करेंगे वापसी?

क्लूजनर ने मयंक यादव की अनुपस्थिति पर भी एक छोटा सा अपडेट देते हुए कहा, ‘आप जल्द ही मयंक को टीम में देखेंगे।’

close whatsapp