टीम इंडिया की जीत के बाद केएल राहुल ने दिखाया बड़ा दिल, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया का एक वीडियो हुआ वायरल।
अद्यतन - Mar 5, 2025 12:37 pm

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया, जिसके बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, उसमें एक वीडियो केएल राहुल का भी है और उस वीडियो में राहुल ने अपने एक जेस्चर से लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
कमाल की पारी खेली थी केएल राहुल ने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के अलावा केएल राहुल का बल्ला भी जमकर चला था, जहां इस खिलाड़ी ने चौके और छक्कों में डील की थी। इस दौरान केएल ने कुल 34 गेंदों का सामना किया था और 42 रन बनाए थे, साथ ही बल्लेबाज ने 2 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे अपनी इस पारी में। वहीं टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली के बल्ले से इस मैच में शानदार 84 रन निकले थे, तो श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए थे।
जब केएल राहुल ने अपना समझकर एक फैन को गले लगाया
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया का एक वीडियो हुआ वायरल।
*वीडियो में जीत के बाद केएल राहुल सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मिला रहे थे हाथ।
*इस दौरान मैदान में घुस गया एक फैन और ये फैन सीधे केएल राहुल से जाकर मिला गले।
*राहुल ने भी उसे नहीं रोका, पहले फैन से हाथ मिलाया और फिर उसे दोस्त की तरह गले लगाया।
केएल राहुल का ये वायरल वीडियो तो देखना बनता है
A Fan hugged KL Rahul after the Semi-Final and a beautiful gesture by Rahul as well ♥️ pic.twitter.com/qykn66XPdb
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2025
अलग ही माहौल था इस बड़ी जीत के बाद
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी कब जीती थी टीम इंडिया ने?
वहीं टीम इंडिया ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 20123 में जीती थी, तब भारतीय टीम के कप्तान धोनी थे। उस दौरान टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी और खिताब अपने नाम किया था, उस समय की टीम काफी ज्यादा अलग थी। वहीं उसके बाद भारतीय टीम ने साल 2017 में भी इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला था, लेकिन तब टीम के कप्तान विराट कोहली थे और उस मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने हरा दिया था। ऐसे में अब देखना होगा की इस बार खिताब को अपने नाम करता है।