जीत के बाद युजी चहल ने खोया आपा, सीधे घुस गए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में
कल मुंबई में टीम इंडिया का मैच देखने पहुंचे थे युजी चहल और हार्दिक।
अद्यतन - Nov 16, 2023 1:29 pm

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक टीम इंडिया को कोई नहीं हरा पाया है, साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देते हुए सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मुंबई में हुए इस मुकाबले को देखने कई खिलाड़ी भी पहुंचे थे, जो टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं मैच खत्म होने के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो आया है और उसमें एक खास खिलाड़ी भी नजर आया है।
सेमीफाइनल में छा गए टीम इंडिया के खिलाड़ी
कीवी टीम के खिलाफ मुंबई में हुए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया, किसी ने शतक लगाया तो किसी ने अपनी गेंद का जादू चला दिया। भारतीय टीम की तरफ से सेमीफाइनल में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया, तो शमी ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए और वर्ल्ड कप में एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
जब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जा घुसे युजी चहल
*कल मुंबई में टीम इंडिया का मैच देखने पहुंचे थे युजी चहल और हार्दिक।
*वहीं जीत के बाद टीम के सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ पोस्ट।
*इस वीडियो में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आए स्पिनर युजी चहल।
*जहां चहल खिलाड़ियों से मिले गले और दी उनको जीत की बधाई।
टीम इंडिया के इस वीडियो में नजर आएंगे युजी चहल
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पोस्ट
भारतीय टीम ने कल जीता लगातार 10वां मैच
जी हां, इस वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को एक भी हार नहीं मिली, जिसके बाद टीम के खाते में कुल 10 जीत आ गई हैं इस टूर्नामेंट में। रोहित एंड कम्पनी ने लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया था और कुल 9 जीत अपने नाम की थी। वहीं सेमीफाइनल में भी ये विजय रथ जारी रहा है और फिर से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली।