इधर कप्तान रोहित ट्रॉफी लेकर पहुंचे, उधर Virat Kohli अपनी ही दुनिया में मस्त थे - क्रिकट्रैकर हिंदी

इधर कप्तान रोहित ट्रॉफी लेकर पहुंचे, उधर Virat Kohli अपनी ही दुनिया में मस्त थे

टीम के सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित का ट्रॉफी लेने वाला वीडियो हुआ पोस्ट।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया में Virat Kohli का एक अलग ही स्वैग है, जो हर बार मैदान के अंदर और बाहर देखने को मिल जाता है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो टीम इंडिया की जीत के बाद का है। जहां इस वीडियो में कोहली अपनी अलग ही दुनिया में मस्त हैं और वो उस वीडियो को फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं।

टीम इंडिया ने कर दिया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ

जी हां, वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है, तो दूसरी ओर इंग्लिश टीम इस सीरीज को कभी भी याद नहीं रखना चाहेगी। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-0 से वनडे सीरीज को अपने नाम किया, उससे पहले टी20 सीरीज भी टीम इंडिया ने 4-1 से जीती थी और उस सीरीज में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे।

अरे, अरे! ये क्या हरकत कर दी Virat Kohli ने

*टीम के सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित का ट्रॉफी लेने वाला वीडियो हुआ पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में ट्रॉफी लेकर पूरी टीम के पास पहुंच थे कप्तान रोहित शर्मा।
*लेकिन इस दौरान Virat Kohli मोबाइल पर बात करने में काफी ज्यादा Busy थे।
*तस्वीर लेने के से ठीक पहले विराट ने रखा था अपना मोबाइल, वीडियो हुआ वायरल।

Virat Kohli का ये वीडियो तो देखना बनता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

तीसरा वनडे मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों की खुशी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में हुए 2 बदलाव

दूसरी ओर 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां पीठ की चोट के कारण बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टीम में हर्षित राणा का चयन हुआ है। तो दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर किया गया है, वहीं उनकी जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती की एंट्री करवाई गई है और इस फैसले से फैन्स खुश नहीं हैं। वैसे टीम इंडिया के सभी मैच इस टूर्नामेंट के दुबई में होंगे, साथ ही भारतीय टीम के ग्रुप में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम है।

close whatsapp