मोहम्मद शमी के एक ट्वीट से पाकिस्तान में ‘भूचाल’ आ गया भाई!
फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात।
अद्यतन - नवम्बर 14, 2022 7:57 पूर्वाह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम ने लक्ष्य का पीछा करने से पहले पाकिस्तान को 137/8 के स्कोर पर रोक दिया।
पहले सैम करन और फिर बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए इस बड़े मुकाबले में जीत के हीरो थे। सैम करन ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं स्टोक्स ने रन चेज के दौरान 49 गेंदों में 52 * रनों की शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ, इंग्लैंड अब निर्विवाद रूप से व्हाइट-बॉल चैंपियन बन गया है क्योंकि वर्तमान में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी उनके पास है।
पाकिस्तान टीम को इस हार के बाद, अपने खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन देश के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों ट्रोल होना पड़ा। अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद एक ‘दिल टूटने वाला’ इमोजी पोस्ट किया। इसके जवाब में शमी ने लिखा, “क्षमा करें भाई, इसे कर्मा कहते हैं।”
यहां देखिए शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी का ट्वीट
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
अब शाहिद अफरीदी ने दिया शमी के ट्वीट पर रिप्लाई
दरअसल शमी के इस ट्वीट को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेट बिरादरी में काफी चर्चा हो रही है। इसी को लेकर समा टीवी पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि, “हम क्रिकेटर हैं, हम एम्बेसडर और रोल मॉडल हैं। हमें यह सब खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। हम पड़ोसी हैं। हमें ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए जो नफरत पैदा करती हैं। अगर हम ऐसी चीजें करना शुरू कर देते हैं, तो हम आम लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं।”
शमी को सलाह देते हुए अफरीदी ने कहा कि, “स्पोर्ट्स से हमारे रिश्ते बेहतर रहेंगे। इनके साथ हम खेलना चाहते हैं, पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। अगर आप रिटायर्ड प्लेयर हो… तब भी नहीं करना चाहिए। पर आप वर्तमान टीम से खेल रहे हैं, करो इन सब चीजो से बचें।”