Asia Cup 2023: जडेजा की गेंद पर पैडल स्वीप शाॅट खेलने के चक्कर में इंजर्ड हुए Agha Salman, बीच में ही रोकना पड़ा मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: जडेजा की गेंद पर पैडल स्वीप शाॅट खेलने के चक्कर में इंजर्ड हुए Agha Salman, बीच में ही रोकना पड़ा मैच

पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी ये घटना

Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match (Image Credit- Twitter)

Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match (Image Credit- Twitter)

IND vs PAK Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज 11 सितंबर को एशिया कप सुपर फोर की तीसरा मैच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 356 रन बनाए हैं।

तो वहीं भारत से मिले 357 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का, जब बाबर एंड कंपनी पीछा करने उतरी तो उनकी पारी लड़खड़ा गई। साथ ही इस मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी आगा सलमान खुद (Agha Salman) को चोटिल भी करा बैठे हैं। बता दें कि यह घटना पाकिस्तानी पारी के 21वें ओवर में देखने को मिली।

बता दें कि पाक पारी का यह ओवर भारत की ओर से रवींद्र जडेजा करने आए और इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद आगा सलमान एक पैडल स्वीप शाॅट खेल, चौका बटोरना चाहते थे। लेकिन वह जडेजा की इस गेंद को मिस जज कर गए और गेंद सीधे उनकी चेहरे पर जा लगी।

तो वहीं गेंद के चेहरे से टकराने की वजह से उन्हें आंख के नीचे उन्हें चोट लगी और खून भी निकलने लगा, जिसके बाद खेल को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा। हालांकि, फिजियो द्वारा मरहम पट्टी करने के बाद सलमान दोबारा खेलने लगे, लेकिन वह अपनी पारी में 8 रन और जोड़ पाए और कुलदीप यादव की गेंद पर 23 रनों पर पगबाधा आउट हो गए।

देखें यह वायरल वीडियो

भारत जीत के करीब

दूसरी ओर आपको इस मैच का हाल बताएं तो पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक भारत से मिले 357 रनों के जबाव में 27 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। तो वहीं भारत इस मैच में जीत के बहुत ही करीब नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: KL Rahul ने शादाब खान के खिलाफ खेला ऐसा शाॅट कि कोहली और रोहित हो गए भौचक्के, देखें वीडियो 

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन