भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले ही पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लिश मीडिया को लिया आड़े हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले ही पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लिश मीडिया को लिया आड़े हाथ

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है।

England Cricket Team and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter)
England Cricket Team and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) शुरू होने वाली है। इंग्लैंड की टीम 22 जनवरी को भारत पहुंचेगी, इससे पहले भारतीय स्पिनर्स से निपटने के लिए वे यूएई में एक कैंप का आयोजन करेंगे। वहीं इंग्लिश टीम दौरे पर एक स्पेशलाइज्ड शेफ लेकर आएगी। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मेहमान टीम पर कटाक्ष किया है और उनके मीडिया को ‘खेल में सबसे बड़ी रोना-धोने वाली मीडिया’ कहा है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के दोनों टेस्ट मैच पूरे दिन पांच दिन भी नहीं चले। दूसरा टेस्ट तो सिर्फ दो दिन के अंदर समाप्त हो गया। इसलिए पिच को लेकर कई सवाल भी उठे। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसी पिच पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वे खुद को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

वह हमेशा पिच के बारे में शिकायत करते हैं- सुनील गावस्कर

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि मेहमान टीम को भी उपमहाद्वीप में खेलने आने पर पिच के बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए। इसी बारे में बोलते हुए गावस्कर ने कहा कि जब इंग्लैंड की टीम भारत में खेलने आती है तो वह हमेशा पिच के बारे में शिकायत करती है।

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘इस तरह के बहाने कि क्यूरेटर ने इसे गलत बताया, SENA देशों की खासियत है। यह तीसरे देश के अंपायरों के आने से पहले की बात है, जहां उनके अंपायरों के फैसलों को ‘मानवीय त्रुटि’ के रूप में माफ कर दिया जाता था, जबकि हमारे अंपायर धोखेबाज और उनको लेकर ‘दिल्ली बुचर्स’ और ऐसी सभी अपमानजनक हेडलाइन थीं।’

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘लगभग तीन सप्ताह में एक और टेस्ट सीरीज उस देश के साथ शुरू होगी, जिसके पास खेल की सबसे बड़ा रोने-धोने वाली मीडिया है। अगर कुछ भी उनकी टीम के अनुकूल नहीं होगा, तो उसकी आलोचना करेंगे और आरोप लगाएंगे।

ये भी पढ़ें-  राजनीति की पिच पर मात्र 8 दिन ही टिक पाए अंबाती रायडू, खुद बताया इसे छोड़ने के पीछे का मुख्य कारण

close whatsapp