अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में एडिन मार्करम और जोश हेजलवुड ने लगाई लंबी छलांग और पहुंचे इस स्थान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में एडिन मार्करम और जोश हेजलवुड ने लगाई लंबी छलांग और पहुंचे इस स्थान पर

टिम साउदी भी गेंदबाजी रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Aiden Markram and Rassie van der Dussen. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
Aiden Markram and Rassie van der Dussen. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भले ही दक्षिण अफ्रीका का सफर सुपर-12 के साथ जरूर समाप्त हो गया जिसमें टीम नेट रनरेट के मामले में मात खाने की वजह से सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का नहीं कर सकी। हालांकि इसके बावजूद टीम के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को काफी प्रभावित किया। जिसमें युवा बल्लेबाज एडिन मार्करम का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 25 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

अब आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय की जारी ताजा रैंकिंग में भी एडिन मार्करम ने लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंद से भी कमाल दिखाने की वजह से वह ऑलराउंडर रैंकिंग में भी 7वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के ही बल्लेबाजी रीस वैन डर डुसेन भी टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंह में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।

रीस वैन डर डुसेन ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से सभी को प्रभावित करते हुए कुल 189 रन बनाए थे। जिसकी बदौलत अब वह जारी ताजा रैंकिंग में 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 10वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा रैंकिंग में अन्य बल्लेबाजों की बात की जाए तो भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जम्पा और हेजलवुड ने भी लगाई लंबी छलांग

गेंदबाजी में बात की जाए तो आईसीसी टी-20 अंरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 गेंदबाजों ने लंबी छलांग लगाई है। जिसमें लेग स्पिनर एडम जम्पा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम शामिल है। इन दोनों के ही शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

एडम जम्पा जहां अब गेंदबाजी रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, तो वहीं हेजलवुड ने भी 11 स्थानों की छलांग लगाते हुए 8वीं पोजीशन पर पहुंचने में कामयाह हुए। इसके अलावा गेंदबाजी रैंकिंग में कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी टॉप-10 में पहुंचने में कामयाब हुए।

यहां पर देखिए ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग

टॉप-10 बल्लेबाज रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 बाबर आजम पाकिस्तान 839
2 डेविड मलान इंग्लैंड 800
3 एडिन मार्करम दक्षिण अफ्रीका 796
4 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 732
5 लोकेश राहुल भारत 727
6 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 718
7 डीवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड 698
8 विराट कोहली भारत 698
9 जॉस बटलर इंग्लैंड 674
10 रीस वैन डर डुसेन दक्षिण अफ्रीका 669

टॉप-10 गेंदबाज रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 797
2 तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका 784
3 आदिल रशीद इंग्लैंड 727
4 राशिद खान अफगानिस्तान 710
5 एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया 709
6 मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान 679
7 एनरिक नॉर्खिया दक्षिण अफ्रीका 633
8 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 630
9 टिम साउदी न्यूजीलैंड 626
10 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 625

टॉप-5 ऑलराउंडर्स रैंकिंग

रैंक खिलाड़ी देश रेटिंग अंक
1 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 265
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 260
3 वानिन्दु हसरंगा श्रीलंका 173
4 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 165
5 जीशान मकसूद ओमान 160

close whatsapp