एडन मार्कराम ने रचा इतिहास, लेटेस्ट ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
एडन मार्कराम ने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 175 रन की धुआंधार पारी खेली।
अद्यतन - Apr 5, 2023 6:40 pm

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मार्कराम के ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में बड़ा इजाफा हुआ है। उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 175 रन की धुआंधार पारी खेली।
बता दें, एडन मार्कराम को बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 स्थान का फायदा हुआ है और वो इस समय 41वें पायदान पर हैं। यही नहीं ऑलराउंडर की लिस्ट में अब वो 32वें स्थान पर आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-0 से मात दी।
नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों की भी रैंकिंग में इजाफा हुआ है। मैक्स ओ दाऊद 78वें स्थान से 75वें पायदान पर पहुंच चुके हैं जबकि विक्रमजीत सिंह 109वीं रैंकिंग पर आ चुके हैं। तेजा निदामनुरु अब 138वीं रैंकिंग पर आ चुके हैं।
इसके अलावा भारत के शुभमन गिल अब ICC पुरुष वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ चुके हैं। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 69वीं रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने टी-20 रैंकिंग में भी लगाई लंबी उछाल
ICC पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग की बात की जाए तो बांग्लादेश के लिटन दास अब 21वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं जबकि न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को 26वां स्थान ग्रहण हुआ है। आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है और अब वो 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हैरी टेक्टर अब 87वीं रैंकिंग पर पहुंच चुके हैं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टी-20 पूर्व ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर है जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में वो 62वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में महीष तीक्षणा की रैंकिंग में 3 स्थान का इजाफा हुआ है और अब वो 10वें पायदान पर आ चुके हैं। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद भी 36वीं रैंकिंग में शामिल हो चुके हैं। कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीनों ही प्रारूपों की रैंकिंग में काफी इजाफा किया है।