जितनी सुरक्षा धोनी के लिए लगाई जाती है, शायद ही किसी और खिलाड़ी को मिलती होगी इतनी सुरक्षा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जितनी सुरक्षा धोनी के लिए लगाई जाती है, शायद ही किसी और खिलाड़ी को मिलती होगी इतनी सुरक्षा!

धोनी का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।

Dhoni (Image Credit- Instagram)
Dhoni (Image Credit- Instagram)

CSK के कप्तान धोनी IPL जीतने के बाद अभी तक ट्रेंड में हैं, हर जगह इस सिर्फ माही की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो बड़ी मुश्किल से लोगों के बीच निकल रहे हैं और इस दौरान उनके साथ काफी सुरक्षा भी मौजूद हैं।

अपने संन्यास को लेकर धोनी ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला खत्म के बाद धोनी ने अपने संन्यास पर भी बयान दे दिया, जिसमें थाला ने कहा की वो एक साल और खेलना चाहते हैं और ये उनके फैन्स के लिए एक गिफ्ट की तरह होगा। लेकिन माही ने बोला ये पूरी तरह उनके शरीर पर निर्भर करता है और अभी 6-7 महीने हैं सोचने के लिए।

धोनी के लिए कितनी भारी सुरक्षा लगानी पड़ती है भाई

*धोनी का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल।
*IPL जीतने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे थे CSK के कप्तान धोनी।
*इस बीच माही के लिए लगानी पड़ी थी काफी ज्यादा ही सुरक्षा।
*हर कोई एयरपोर्ट पर थाला के साथ लेना चाहता था सिर्फ एक तस्वीर।

माही का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

थाला के लिए सर जडेजा ने खास पोस्ट किया शेयर

वहीं आईपीएल खत्म होने के बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें 2 तस्वीरों में जडेजा अपनी वाइफ और धोनी के साथ नजर आ रहे थे। साथ ही कैप्शन में जडेजा ने माही के लिए काफी प्यारी बात लिखी थी।

एक नजर डालते हैं सर जडेजा के स्पेशल पोस्ट पर

close whatsapp