'धोनी इसमें चैंपियन थे'- अजय जडेजा ने बताई रोहित और हार्दिक की सबसे बड़ी कमजोरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘धोनी इसमें चैंपियन थे’- अजय जडेजा ने बताई रोहित और हार्दिक की सबसे बड़ी कमजोरी

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से जीता है। 

Ajay Jadeja and Team India (Image Credit- Twitter)
Ajay Jadeja and Team India (Image Credit- Twitter)

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया की शुरूआत नए साल की शुरूआत शानदार रही है। भारत ने अपनी पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया। सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम मावी और उमरान मलिक ने इस सीरीज के दौरान काफी प्रभावित किया था।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या अब तक टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारे हैं। साथ ही वह क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए एक दम सटीक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर अजय जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को अहम सलाह दे डाली है।

जडेजा ने बताया टीम इंडिया को अधिक जीत के लिए क्या करना चाहिए

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद अजय जडेजा ने क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में अहम टीम इंडिया को अहम सलाह दी है। जडेजा ने कहा, अगर आपके पास पांच गेंदबाज है और मैं खेल रहा हूं। तो आप जानते हैं कि आप X, Y या फिर Z से गेंदबाजी करवाने वाले हैं।

जडेजा ने आगे कहा, इस स्थिति में आप के खिलाफ विपक्षी टीम योजना बना सकती है। लेकिन वहीं अगर मेरे पास सात से आठ गेंदबाज हैं जोकि मैच के दौरान अलग-अलग चरण में गेंदबाजी कर सकते हैं तो आप के खिलाफ विपक्षी टीम कैसे योजना बनाएगी? इसके बाद आप खेल को चलाएंगे, इस कला में एमएस धोनी चैंपियन थे।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर 10 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीतने पर होंगी। बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जो अंगूठे में चोट के कारण काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

close whatsapp