अजय जड़ेजा ने विश्वकप के लिए चुनी अजीब टीम, धोनी को बनाया कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजय जड़ेजा ने विश्वकप के लिए चुनी अजीब टीम, धोनी को बनाया कप्तान

Team India
Team India (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने में थोड़ा सा ही समय बाकी है। इस समय अपने बोर्ड और टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के चयन में पूर्व क्रिकेटर अपने अनुभव का प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट को अपनी सलाह देकर उनका रास्ता आसान कर रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों की राय सही लग रही है किन्तु पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने भावनाओं में बहकर अपनी ड्रीम टीम ऐसी बनाई है, जिसे कोई भी सपोर्ट नहीं कर सकता है।

अजीबोगरीब सुझाव देकर खुद पर लगाया सवाल

अजय जड़ेजा ने इस विश्व कप के लिए सबसे अजीब बात यह कही है कि विश्व कप में विराट कोहली की जगह महेन्द्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया जाए। यह तो किसी भी तरह से संभव नहीं होगा। यदि ऐसा एक क्षण के लिए मान भी लिया जाए कि बोर्ड ऐसे सुझाव को माने तो इससे टीम पर गलत असर पड़ेगा। अजय जड़ेजा की भावनाएं इस समय उन पर हावी हैं और उन भावनाओं के तहत ही इस तरह के सुझाव दिये गये हैं।

क्यों बनाया जाया जाना चाहिये उन्हें कप्तान

क्रिकबज डॉट काम के साथ बातचीत में अजय जडेजा ने जिस तरह से धोनी को कप्तान बनाने की वकालत की है उसके पीछे उनकी मंशा यह है कि विश्व कप के सबसे अधिक अनुभवी कप्तान होने के कारण धोनी टीम के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। उनका मानना है कि जब प्लानिंग धोनी बना रहे हैं तो वह गेम फिनिश करने की भूमिका में आते हैं तो उन्हें ही कप्तान बनाया जाना चाहिये।

धोनी ने क्या कहा था विराट कोहली के लिए

यदि धोनी के पूर्व के विचारों को माने तो देखा जाए तो यह पता चलता है कि धोनी ने स्वयं कप्तानी छोड़कर यह कहा था कि हमने कोहली को विश्व कप की टीम तैयार करने के लिए ही कप्तानी सौंपी है। अब ऐसी स्थिति में धोनी स्वयं भी कप्तानी नहीं लेना चाहेंगे। ऐसी स्थिति में अजय जड़ेजा का यह सुझाव बहुत ही अजीबोगरीब माना जा सकता है।

ये टीम जितायेगी विश्व कप

अजय जड़ेजा ने अपनी ड्रीम टीम में चार-चार स्पिनरों को चुना है। इंग्लैँड की पिचों पर इतने स्पिनरों की कितनी जरूरत होगी अभी तक किसी भी विशेषज्ञ ने ऐसी सलाह नहीं दी है। उन्होंने कुलदीप यादव,युजवेंद्र चहल,रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन को चुना है। इसके साथ ही तीन विकेट कीपर महेन्द्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को भी चुना है।

अपने सुझाव को लेकर दी ये चुनौती

उन्होंने धोनी को कप्तानी देने के अपने सुझाव का जमकर बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मैंने काफी सोच समझ कर धोनी को कप्तानी दी है। जब प्लानिंग वही बनाते हैं और गेम फिनिश भी वही करते हैं तो फिर कप्तानी भी उन्हें दे दी जानी चाहिये। उन्होंने कि मेरे सुझाव पर किसी को यदि परेशानी हो या अन्य कोई समस्या हो तो वह मुझसे सीधी बहस कर सकता है।

close whatsapp