पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत का फील्डिंग कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत का फील्डिंग कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे

अजय रात्रा ने भारत के लिए कुल 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Ajay Ratra. (Photo Source: Instagram)
Ajay Ratra. (Photo Source: Instagram)

हाल ही में BCCI ने भारत की सीनियर पुरुष टीम के तमाम कोचिंग पदों के लिए आवेदन मंगवाए थे, जिसमें मुख्य कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच जैसे बड़े बड़े पद शामिल हैं। ताजा खबरों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन दिया है वहीं फील्डिंग कोच के लिए उस क्रिकेटर ने आवदेन दिया है जिन्होंने अपने करियर में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर मात्र 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

इस खिलाड़ी का नाम है अजय रात्रा, फरीदाबाद में जन्मे इस क्रिकेटर ने भारत के फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और छह टेस्ट मैच खेले हैं। इसके साथ ही उन्होंने 99 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं। बतौर कोच उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, इससे पहले वह कई घरेलू टीमों और NCA में बतौर कोच काम कर चुके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उन्होंने भारत के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन करते हुए कहा, “अगर मौका मिलता है तो भारतीय टीम की सफलता में योगदान देना बहुत अच्छा होगा।”

अजय रात्रा फिलहाल असम टीम के मुख्य कोच हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम के साथ फिलहाल उसी राज्य में मौजूद हैं। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम किया है और पूर्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम से जुड़े रहें हैं। रात्रा NCA में भी नियमित रूप से कार्य करते रहे हैं, साथ ही उन्होंने रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत जैसे भारत के विकेटकीपरों के साथ भी काम किया है।

कैसा रहा अजय रात्रा का अंतरराष्ट्रीय करियर?

अजय रात्रा भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में एक शतक की मदद से 163 रन ही बना सके, वहीं उन्होंने 12 वनडे मैचों में मात्र 90 रन ही बनाए। टेस्ट में उनका औसत 18.11 का रहा, वहीं वनडे में उन्होंने 12.85 की औसत से रन बनाए। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में विदेश में शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, साथ ही उनके नाम विकेटकीपर के तौर पर सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

close whatsapp