अजिंक्य रहाणे का शानदार कमबैक, श्रीलंका सीरीज से पहले खेली जोरदार पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे का शानदार कमबैक, श्रीलंका सीरीज से पहले खेली जोरदार पारी

अजिंक्य रहाणे का साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में औसत 20.82 का था।

Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभाई पटेल स्टेडियम में अपने ग्रुप डी मैच के पहले दिन मुंबई और सौराष्ट्रा के बीच खेले गए मैच में शानदार पारी खेली। इस पारी को देखकर लगा कि रहाणे की खोयी हुई फॉर्म वापस मिली है। रहाणे पिछले कुछ महीनों में अपने खराब फॉर्म के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी सीजन खेलने का विकल्प नहीं चुना।

उनका फॉर्म इस कदर खराब था कि टेस्ट टीम में उनका जगह अब सवालों के घेरे में आ गया था। इस मैच में रहाणे पहले दिन की समाप्ति पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 212 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पारी के दौरान 14 चौके और दो छक्के लगाए और सरफराज खान के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की।

मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ सिर्फ एक रन बनाकर जल्दी आउट हो गए जबकि उनके साथी आकाश गोमेल ने भी कुछ खास कमाल किए बिना पवेलियन को लौट गए। रहाणे जब नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो टीम का स्कोर दो विकेट पर 22 रन था, उन्होंने यहां से टीम को कठिन परिस्थिति से बाहर निकाला जैसा वो पहले भारत के लिए कर रहे थे।

पिछले कुछ समय से रहाणे का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है

गत चैंपियन सौराष्ट्र के पास कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया का बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था और रहाणे टूर्नामेंट में आने से पहले काफी दबाव में थे। रहाणे की पारी को मैदान से देख रहे चेतेश्वर पुजारा भी टेस्ट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उन्हें भी सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए अपने फॉर्म को वापस हासिल करना होगा।

2021 में मेलबर्न में शतक जड़ने के बाद, रहाणे बड़ी पारी खेलने में विफल रहे हैं और साल में केवल दो अर्द्धशतक ही बना पाए हैं जो उनके स्तर के बल्लेबाजों के लिए कहीं से भी शोभा नहीं देता है। सबसे लंबे प्रारूप में उनका कुल औसत 40 से गिरकर 38 का हो गया है और अब वह विश्वसनीय रहाणे नहीं हैं, जो पहले हुआ करते थे, खासकर विदेशी परिस्थितियों में।

close whatsapp