'वह एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं'- अजिंक्य रहाणे की तारीफ में बड़ी बात बोल गए CSK के गेंदबाजी कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं’- अजिंक्य रहाणे की तारीफ में बड़ी बात बोल गए CSK के गेंदबाजी कोच

चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 अप्रैल को होगा।

Ajinkya Rahane And Eric Simons (Photo Source: Twitter)
Ajinkya Rahane And Eric Simons (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब चल रहा है। उनके परफॉरमेंस को देख आलोचकों के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान हैं। उन्होंने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किया है। दरअसल बीते कुछ सालों में टी-20 फॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

लेकिन इस सीजन वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। दरअसल आईपीएल 2023 में वह चेन्नई की टीम के लिए खेल रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट में भी काफी सुधार हुए हैं। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कंसलटेंट एरिक सिमंस ने भी अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल एक प्रेस कांफ्रेंस में एरिक सिमंस ने कहा कि, अजिंक्य रहाणे एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में शानदार ढंग से खेलने का तरीका ढूंढ निकाला है। दरसअल मुझे ऐसा लगता है कि लोग टी20 क्रिकेट को गलत समझते हैं, खासकर बल्लेबाजी को।

इस खेल को खेलने के कई अलग-अलग तरीके हो सकते  हैं- एरिक समिंस 

एरिक सिमंस ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस खेल को खेलने के कई अलग-अलग तरीके हो सकते  हैं। बता दें आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे अभी तक सीएस के लिए 3 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन तीन मैचों में एक हाफ सेंचुरी की बदौलत 129 रन अपने बनाए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मथीशा पथिराना के बारे में कहा कि, वह पहले से काफी बेहतर हुए हैं। पिछले साल वह अनुभव के मामले में काफी युवा थे लेकिन 12 महीने बाद वह अब बेहतर हो गए हैं और तकनीक को भी समझ रहे हैं। वहीं आईपीएल 2023 में अगर चेन्नई सुपर किंग्स की प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 3 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं चेन्नई अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 21 अप्रैल यानि आज खेलेगी।

close whatsapp