अजिंक्य रहाणे

“मैं निश्चित रूप से आगामी रणजी मैचों में खेलूंगा”- रणजी ट्रॉफी में अपनी वापसी को लेकर बोले अजिंक्य रहाणे

बिहार के खिलाफ इस वक्त रणजी ट्रॉफी मैच खेल रही है मुंबई की टीम।

Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)
Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे घरेलू टीम, बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए पटना पहुंचे थे। हालांकि, अभ्यास सत्र के दौरान गर्दन में चोट लगने के कारण अनुभवी बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ा। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुभवी खिलाड़ी आगामी रणजी मैचों के लिए टीम में वापसी करेंगे।

रहाणे ने खेल के प्रति अपने प्यार को साझा करते हुए बताया कि उनमें मैच खेलने के लिए बहुत जुनून था, जिसने उन्हें पटना आने के लिए प्रेरित किया और जब भी उन्हें खेलने का मौका मिला वो उससे कभी पीछे नहीं हटे।

इंडिया टुडे के हवाले से अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, “मुझे खेलने का बहुत शौक है और इसीलिए मैं पटना आया हूं। मैं खेलने से कभी पीछे नहीं हटता। हालांकि, अभ्यास सत्र के दौरान मेरी गर्दन में हल्की चोट लग गई। इसलिए मैं यह मैच नहीं खेल रहा हूं। मैं निश्चित रूप से आगामी रणजी मैचों में खेलूंगा।”

पटना में फैंस से मिले प्यार को लेकर अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

मैदान पर रहाणे की गैरमौजूदगी के बावजूद मुंबई टीम का पटना में जोरदार स्वागत हुआ। पटना में फैंस के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए रहाणे ने कहा कि, “आमतौर पर आपको रणजी मैचों में इतनी भीड़ देखने को नहीं मिलती है। लेकिन पटना में काफी भीड़ थी, जो बिहार में क्रिकेट के प्रति उत्साह को दर्शाता है। बिहार की भीड़ ने दोनों टीमों का समान रूप से समर्थन किया। ऐसा नहीं है कि वे केवल समर्थन कर रहे थे।”

जब आगामी इंग्लैंड दौरे और भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की संभावना के बारे में पूछा गया तो रहाणे ने इस सवाल का जवाब मजेदार अंदाज में दिया। उनकी वापसी के सवाल को खुला छोड़ते हुए उन्होंने कहा, ”फिलहाल मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहूंगा।”

मैच की बात करें तो मुंबई ने अपनी पहली पारी में कुल 291 रन बनाए, जिसमें भूपेन लालवानी 65 रनों के साथ टॉप रन स्कोरर रहे। सुवेद पारकर और तनुश कोटियन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। फिलहाल, बिहार अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 91 रन बना पाया है और वह 60 रन से पीछे है।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को लगी एक और चोट, लंबे समय के लिए क्रिकेट हो सकते हैं दूर

close whatsapp