रणजी ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे अपनी छाप छोड़ने में रहे हैं नाकाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे अपनी छाप छोड़ने में रहे हैं नाकाम

अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।

Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)
Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस समय काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अजिंक्य रहाणे इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे है। हालांकि उनका फॉर्म पिछले कुछ समय से इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है।

बता दें, रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा क्वार्टर-फाइनल मुकाबला मुंबई और बड़ौदा के बीच में खेला गया था। यह मैच ड्रॉ में समाप्त हुआ लेकिन मुंबई ने पहली पारी में बढ़त बना ली थी और इसी वजह से उन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि अजिंक्य रहाणे इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में मात्र तीन रन बनाए और दूसरी पारी में मुंबई टीम के कप्तान ने 87 रन बनाए।

हालांकि अजिंक्य रहाणे इस पूरे टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। इससे पहले अजिंक्य रहाणे असम के खिलाफ भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और 22 रन बनाकर आउट हो गए थे। भले ही मुंबई ने असम के खिलाफ जीत दर्ज की हो लेकिन मुंबई टीम के कप्तान का फॉर्म इस समय चिंता का विषय है।

लंबे समय से अजिंक्य रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं लिया है भाग

बता दें, अजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्ही के घर में टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें भी अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि अब रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मैच में मुंबई टीम के कप्तान बड़ा स्कोर जरूर बनना चाहेंगे और अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

फिलहाल मुंबई टीम की निगाहें रणजी ट्रॉफी 2024 को जीतने पर होगी। इस समय टीम के बाकी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और उनको हराना किसी भी अन्य टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा। अब देखना यह है कि अजिंक्य रहाणे सेमीफाइनल में कैसी बल्लेबाजी करते हैं? यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए