अजिंक्य रहाणे सिर्फ बेस प्राइस में बिके, सिर्फ एक टीम ने दिखाई दया - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे सिर्फ बेस प्राइस में बिके, सिर्फ एक टीम ने दिखाई दया

KKR ने अजिंक्य रहाणे को 1 करोड़ी की बेस प्राइस में खरीदा।

Ajinkya Rahane sports new look ahead of the season
Ajinkya Rahane. (Photo Source: Instagram/Delhi Capitals)

IPL मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है, जहां आज ऑक्शन के दौरान अजिंक्य रहाणे का नाम आते ही ऑक्शन हॉल में शांति सी हो गई और किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने इस खिलाड़ियों को खरीदते हुए सभी को हैरान कर दिया, वहीं रहाणे इस बार अपनी बेस प्राइस में ही बिके। जो पहले से ही तय माना जा रहा था, वहीं कई क्रिकेट दिग्गज तो इस खिलाड़ी के बिकने से भी हैरान हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्या अजिंक्य रहाणे पर तरस खाया?

अजिंक्य रहाणे ने अब तक कई टीमों से IPL टूर्नामेंट खेला है, लेकिन उनमें कभी वो टी-20 वाले खिलाड़ी जैसी बाद दिखी नहीं। जिसके बाद लगातार उनकी टीमें भी बदलती रही, लेकिन प्रदर्शन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आया। साथ इस दौरान उन्होंने IPL में कप्तानी भी की, लेकिन उसमें भी वो फेल ही रहे। वहीं अब वो आपको IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया।

*KKR ने अजिंक्य रहाणे को 1 करोड़ी की बेस प्राइस में खरीदा।
*रहाणे ने KKR टीम के लिए एक वीडियो भी किया है साझा।
*KKR टीम से जुड़कर काफी खुश और उत्साहित हूं- रहाणे।
*किसी और टीम ने नहीं दिखाई रहाणे के लिए दिलचस्पी।

यहां देखें इस बल्लेबाज का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

पहले किस टीम में थे रहाणे?

टीम इंडिया की टेस्ट टीम के खिलाड़ी रहाणे इससे पहले दिल्ली की टीम से IPL खेल रहे थे, लेकिन इस टीम ने भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए और आखिरी में टीम ने इस बल्लेबाज को रिलीज कर ही दिया। वहीं दिल्ली से पहले वो राजस्थान की टीम में थे और उन्होंने काफी समय के लिए इस टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन वो टीम को कभी खिताब नहीं जीता पाए। ऐसे में देखना अहम होगा की उन्होंने KKR से खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

close whatsapp