अजीत अगरकर हार्दिक पांड्या

पांड्या का कोई विकल्प नहीं…. फिट रहने पर वह जो कर सकता है….- हार्दिक को VC नियुक्त किए जाने पर बोले अगरकर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक पांड्या है टीम इंडिया के कप्तान।

Hardik Pandya (Photo Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya (Photo Source: BCCI/IPL)

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गुरुवार, 2 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर था जिसके लिए हाल ही में बोर्ड ने टीम का ऐलान किया था। इस वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया है, जिसको लेकर काफी बातें हो रही है।

आपको बता दें कि, पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम के उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया था। मौजूदा आईपीएल में कप्तान और बल्लेबाज के रूप में ऑलराउंडर के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि पांड्या की जगह किसी और को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अगरकर ने इस मुद्दे को संबोधित किया और कहा कि उन्हें पांड्या की क्षमता पर भरोसा है।

हार्दिक पांड्या को लेकर अजीत अगरकर ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने यह भी कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में पांड्या के पास कई पहलू हैं जो किसी भी कप्तान के लिए चीजें आसान बनाते हैं। अगरकर ने कहा कि, “उपकप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई। उसने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिये सारे मैच खेले हैं। हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है।

वह फिट है तो वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है। अगरकर ने कहा कि वह चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहा है। हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है। गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकता है। हार्दिक आईपीएल से पहले टखने की चोट से उबरे हैं। रोहित की जगह उन्हें मुंबई का कप्तान बनाने से प्रशंसकों में काफी गुस्सा है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक को टी-20 वर्ल्ड कप टीम का उपकप्तान बनाए जाने से क्रिकेट जगत को हैरानी हुई है। पांड्या ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी मैच अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

close whatsapp