अख्तर शेख पर लगा पूरे जीवन का बैन गलत नाम से खेलने पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अख्तर शेख पर लगा पूरे जीवन का बैन गलत नाम से खेलने पर

Akhtar Shaikh
Akhtar Shaikh. (Photo Source: Twitter)

इस समय क्रिकेट जगह में सस्पेंड और बैन ये दो शब्द सबसे अधिक चल रहे है और पिछले एक हफ्ते में हमने ऐसे कई सारी घटना को देखा है जिसमे किसी को या तो सस्पेंड कर दिया गया है बैन लगा दिया गया है. फिर चाहे वो जिम्बाब्वे क्रिकेट संघ में हुयीं घटना हो या ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के द्वारा की गयीं जिसमे किसी को भी उनकी गलती माफ़ नहीं और सभी को ऐसी सजा मिली जिससे दूसरे लोगों तक इसका अच्छा संदेश गया है ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी गलती को ना दोहरा सके.

अब इसी कड़ी में अख्तर शेख जिन्हें पूरे जीवन के लिए बैन कर दिया गया है. मुंबई क्रिकेट संघ को चलाने वाली मैनेजिंग कमेटी ने गुरूवार को इस बात का निर्णय लिया कि वह अख्तर शेख जिनके बारे में मिड डे ने खुलासा करते हुए बताया वह राजस्थान रजवाड़ा क्रिकेट लीग 2017 में एक दूसरे नाम से खेल रहे थे उन्हें अब पूरे जीवन के लिए बैन कर दिया गया है.

एमसीए के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे

अख्तर शेख को अब मुंबई क्रिकेट संघ के किसी भी टूर्नामेंट में पूरे जीवन के लिए खेलने का कोई भी मौका नहीं मिलेगा. वह मुंबई लीग में मुंबई नार्थ पैंथर्स के लिए खेल रहे थे जिसके बाद इस खबर कला खुलासा 15 मार्च को हुआ था. वह उस समय तक लीग में 2 मैच खेल चुके थे जब उनके खिलाफ इस सजा का ऐलान हुआ.

इस मुंबई क्रिकेट लीग के अम्बेसडर सचिन तेंदुलकर थे जबकि सुनील गावस्कर को इस लीग का मेंटर बनाया गया था. इस लीग के सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये थे जिसमे कई सारे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक अच्छा मौका मिला था. अजिंक्य रहाणे, सिद्देश लाड, अभिषेक नायर, पॉल वेल्थाटी और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 11 मार्च को हुयीं थी जबकि इसका फाइनल मैच 21 मार्च को खेला गया था.

close whatsapp