अक्षर पटेल की Dream Ball से आया तूफान, 22 गज पर इंग्लिश बल्लेबाज का किया काम तमाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्षर पटेल की Dream Ball से आया तूफान, 22 गज पर इंग्लिश बल्लेबाज का किया काम तमाम

अक्षर पटेल ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन डाली एक शानदार गेंद।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

समय के साथ-साथ अक्षर पटेल टीम इंडिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं, जहां ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करना जानता है। जिसके चलते अक्षर को हर मैच में मौका मिलता है, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में पटेल ने एक ऐसी गेंद डाली है, जो उन्हें कई सालों तक याद रहने वाली है अपनी लाइफ में।

कुलदीप यादव क्यों नहीं खेल रहे हैं आज का मैच?

टीम इंडिया इस मैच में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है, बुमराह और सिराज वो 2 तेज गेंदबाज हैं। तो स्पिनर की लिस्ट में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल का नाम शामिल है, वहीं कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है। कुलदीप को ड्रॉप करने पर कप्तान रोहित ने कहा कि यादव को ड्रॉप करना मुश्किल फैसला था, लेकिन उनकी जगह अक्षर को इसिलए लिया गया है क्योंकि वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वैसे कुलदीप ने टीम इंडिया से आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, उसके बाद उनको मौका नहीं मिला।

ये फिरकी गेंद अक्षर पटेल को जिंदगी भर याद रहेगी

*अक्षर पटेल ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन डाली एक शानदार गेंद।
*अपनी इस गेंद से स्पिनर पटेल ने Jonny Bairstow को भेजा पवेलियन।
*Jonny Bairstow नहीं पढ़ पाए पटेल की गेंद, हो गए अचानक बोल्ड।
*कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने अक्षर की गेंद को बताया Dream Ball

अक्षर पटेल ने कुछ ऐसे डाली थी ये शानदार गेंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

मुकाबले के बीच से स्पिन गेंदबाजों की एक तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

तेज गेंदबाजों के रहे अभी तक खाली हाथ

दूसरी ओर इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 तेज गेंदबाज खेल रहे हैं, बुमराह और सिराज का नाम इस लिस्ट में शामिल है। लेकिन खबर लिखने जाने तक दोनों तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला है, टीम को पहले से पिच का मिजाज पता था। जिसके चलते ना तो आवेश को मौका मिला और ना ही मुकेश को, ऐसे में टीम 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए