पूर्व इंग्लिश कप्तान ने जॉनी बेयरस्टो को रांची टेस्ट के लिए टीम में नहीं शामिल करने की दी सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने जॉनी बेयरस्टो को रांची टेस्ट के लिए टीम में नहीं शामिल करने की दी सलाह

बेयरस्टो के लिए यह सीरीज अब तक बेहद खराब रहा है

Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)
Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने राजकोट टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक काफी नाराज नजर आ रहे हैं, खासकर जॉनी बेयरस्टो से। उनका मानना है कि इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच के लिए बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुनना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेहमान टीम यह फैसला लेती है तो उनके हित में होगा।

आपको बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज बेयरस्टो के लिए यह सीरीज अब तक बेहद खराब रहा है। उन्होंने छह पारियों में 17 की मामूली औसत से सिर्फ 102 रन बनाए हैं। एलिस्टर कुक को लगता है कि उन्हें भारतीय दौरे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ब्रेक से बेयरस्टो को अपना आत्मविश्वास वापस पाने में मदद मिल सकती है।

उनका अब तक का दौरा मुश्किल रहा है- एलिस्टर कुक

टीएनटी स्पोर्ट्स से बात करते हुए एलिस्टर कुक ने जॉनी बेयरस्टो के बारे में कहा, उनका अब तक का दौरा मुश्किल भरा रहा है। और भारत उस ट्रेडमिल पर आगे बढ़ने के लिए बहुत कठिन जगह है। मैं खिलाड़ी की सुरक्षा के लिए जॉनी को फायरिंग लाइन से बाहर ले जा रहा हूं।

कुक ने यह भी सुझाव दिया कि इंग्लैंड डैन लॉरेंस जैसे किसी खिलाड़ी के बारे में सोच सकता है, जो बल्लेबाजी लाइन-अप में और अधिक ताकत जोड़ सकता है।

बता दें कि हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड को विशाखापत्तनम और राजकोट टेस्ट में लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है। अब उसे सीरीज में बने रहने के लिए 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतना ही होगा। अगर भारत यह मुकाबला जीत लेता है तो सीरीज भी मेजबान टीम के नाम हो जाएगी।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए