IND vs ENG: 'टीम में ऐसे 4-5 खिलाड़ी है जो उसकी तरह खेल सकते हैं' ओली पोप की विशाल पारी पर Alastair Cook - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: ‘टीम में ऐसे 4-5 खिलाड़ी है जो उसकी तरह खेल सकते हैं’ ओली पोप की विशाल पारी पर Alastair Cook

हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Alastair Cook
Alastair Cook (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने 1-0 की सीरीज में बढ़त बना ली है। तो वहीं आज 2 फरवरी से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है।

साथ ही बता दें कि हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाज ओली पोप की शानदार पारी की बदौलत जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, अब पोप की इस शानदार पारी पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) का बड़ा बयान सामने आया है। कुक का कहना है कि इंग्लिश टीम में ऐसे 4-5 खिलाड़ी है जो पोप की तरह बड़ी पारी खेल सकते हैं।

एलिस्टर कुक का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि टीएनटी स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में एलिस्टर कुक ने कहा- सच में, जिन लोगों ने वहां ज्यादा नहीं खेला है, वे उन्हें बहुत अच्छे क्रिकेटरों के रूप में देखते थे, लेकिन सामान्य क्रिकेटरों को जिन्हें हराया जा सकता है। हां, ऐसा करने के लिए उन्हें बस एक कमाल की पारी खेलने की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप में जो टैलेंट है, उसमे ऐसे चार-पांच बल्लेबाज हैं, जो ओली पोप की तरह बड़ी पारी खेल सकते हैं।

कुक ने आगे हैदराबाद टेस्ट में जीत हासिल करने को लेकर कहा- भारतीय टीम में कुछ महान खिलाड़ी है। लेकन उसकी स्थिति और आईपीएल के पैसे के कारण आप उन्हें आधे भगवान के रूप में देखते हैं। जाहिर तौर पर उनके साथ आधे-भगवान की तरह व्यवहार किया जाता है।

कभी-कभी यह आपको दिमाग के साथ खेल सकता है। मैं जिन दौरों पर भारत गया था, तो हम सीरीज में पीछे रह गए थे, लेकिन अब इसे बदलना मुश्किल है। इस दौरे पर वास्तव में मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी एक-दूसरे की ओर देखेंगे और कहेंगे कि हम कम्पटीशन कर सकते हैं।

close whatsapp