अलीम डार को आईसीसी एलीट पैनल अंपायर के रूप में उनके शानदार करियर के लिए सम्मानित किया गया
अलीम डार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया गया सम्मानित
अद्यतन - Apr 30, 2023 10:17 pm

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 29 अप्रैल, शनिवार को पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को उनके एलीट पैनल में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया है। बता दें कि डार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले सम्मानित किया गया।
तो वहीं इस मौके पर आईसीसी ऑफिशियल्स ने अलीम डार को एक मूमेटों व एक तस्वीर भेंट की, जिसमें उनके बेहतरीन करियर की कुछ झलकियां मौजूद थी। साथ ही डार को सम्मानित करते हुए आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा- अलीम डार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ICC एलीट पैनल अंपायर के रूप में उनके बेहतरीन करियर के लिए सम्मानित किया गया।
देंखे आईसीसी को सोशल मीडिया पोस्ट
Aleem Dar was felicitated for his exceptional career as an ICC Elite Panel Umpire at the Rawalpindi Cricket Stadium 🙌 pic.twitter.com/eZkgKcevoC
— ICC (@ICC) April 30, 2023
दूसरी ओर आपको अलीम डार के बारे में बताएं तो वह मार्च 16, 2023 को आईसीसी के एलीट पैलन के अंपायर पद से रिटायर हुए थे। गौरतलब है कि डार ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 435 मैचों में अंपायरिंग की थी।
बता दें कि हाल में ही अप्रैल में डार बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में अपना एलीट अंपायर के तौर पर आखिरी मैच में अंपायरिंग करते हुए नजर आए थे। इस मौके पर दोनों टीमों की ओर से डार को गार्ड ऑफ आनर दिया गया, तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अलीम डार को एक मूमेंटो भेंट किया था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से अहसान रजा के रिटायरमेंट के बाद वह एक प्रसिद्ध अंपायर रहे हैं। बता दें कि अपने अंपायरिंग करियर की साल 2002 में शुरूआत करने वाले अलीम डार ने 144 टेस्ट, 222 वनडे और 69 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है। इसके अलावा वह साल 2009 से 2011 तक लगातार तीन बार आईसीसी अंपायर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे।
दूसरी ओर अपने रिटायरमेंट के वक्त अलीम डार ने इंडिया टुडे के एक कोट के अनुसार कहा- यह एक लंबा सफर रहा है, लेकिन मैंने इसके हर हिस्से का लुत्फ उठाया है। मुझे दुनिया भर में अंपायरिंग करने का सौभाग्य और सम्मान मिला है और मैंने जो कुछ हासिल किया है वह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था, जब मैंने इस पेशे में शुरुआत की थी।