AUS vs WI: किस्मत हो तो एलेक्स कैरी जैसी, Shamar Joseph की गेंद लगी स्टंप पर लेकिन नहीं गिरी बेल्स, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI: किस्मत हो तो एलेक्स कैरी जैसी, Shamar Joseph की गेंद लगी स्टंप पर लेकिन नहीं गिरी बेल्स, देखें वायरल वीडियो

मैच के 15वें ओवर में घटी ये घटना

Australia vs West Indies, 2nd Test  (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट जगत में एक कहावत काफी प्रसिद्ध है कि किस्मत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का काफी साथ देती हुई नजर आती है। तो वहीं अब ऐसा ही नजारा आज 26 जनवरी को ब्रिसबेन गाबा में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला है।

बता दें कि खेल में आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को वेस्टइंडीज की पेस बैटरी के सामने संभलने का मौका ही नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 55 रनों के अंदर ही अपने टाॅप ऑर्डर के पांच खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए। तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी आते हैं, जिन्हें इस मैच में किस्मत का बड़ा साथ मिला है।

बता दें कि मैच में कैरेबियाई गेंदबाज शमार जोसेफ द्वारा 15वें ओवर में फेंकी गई दूसरी गेंद पर, 8 रन बनाकर स्ट्राइक पर मौजूद कैरी चकमा खा जाते हैं और गेंद सीधे विकेट की ओर जाती है। हालांकि, गेंद के स्टंप पर लगने के बाद भी बेल्स नहीं गिरती है। दूसरी ओर, एलेक्स कैरी को मिला ये जीवनदान वेस्टइंडीज को काफी भारी पड़ता है और वह 65 रनों की पारी खेलकर आउट होते हैं।

देखें एलेक्स कैरी को कैसे मिला किस्मत का साथ

दूसरी ओर, आपको इस दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बारे में बताएं तो फिलहाल वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मुकाबले में वेस्टइंडीज पहली पारी में कुल 311 रन बनाती है। तो वहीं खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 42 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं और टीम ने 54 रनों पर चार विकेट गंवाने के बाद से काफी रिकवर किया है।

तो वहीं इस समय क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 55* और पैट कमिंस 28* रन बनाकर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो केमार रोच व अल्जारी जोसेफ को तीन-तीन विकेट मिले हैं। इसके अलावा शमार जोसेफ भी एक सफलता अपने नाम करने में सफल रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए