एलेक्स कैरी ने लीड्स में नाई की दुकान पर बाल कटवाए और पैसे भी नहीं दिए, नाई महमूद ने लगाया आरोप
एलेक्स कैरी हेडिंग्ले टेस्ट खत्म होने के बाद नाई एडम महमूद को £30 का भुगतान करेंगे।
अद्यतन - Jul 8, 2023 2:54 pm

दूसरे एशेज टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट के लिए इंग्लिश मीडिया में विलेन बने एलेक्स कैरी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार लीड्स के एक नाई ने आरोप लगाया है कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने उसकी दुकान पर बाल कटवाए, लेकिन पैसे नहीं दिए।
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलेक्स कैरी लीड्स में डॉक बार्नेट की नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए थे। साथ में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा भी दुकान पर गए हुए थे। इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तस्वीरें खिंचवाई और भुगतान किया। जबकि कैरी ने तस्वीर के लिए मना कर दिया और बिना पैसे दिए चले गए।
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने अभी तक £30 नहीं किए ट्रांसफर
डॉक बार्नेट नाम से दुकान के नाई एडम महमूद ने कहा कि एलेक्स कैरी के पास कैश (नकद) नहीं थे और दुकान कार्ड स्वीकार नहीं करता है। इसलिए कैरी ने नाई से कहा कि वह पैसे ट्रांसफर कर देंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने अभी तक £30 ट्रांसफर नहीं किए हैं।
वहीं अब एलेक्स कैरी ने नाई को पैसे देने की समय सीमा दी है। वह हेडिंग्ले टेस्ट खत्म होने के बाद नाई एडम महमूद को £30 का भुगतान करेंगे। द सन के अनुसार, महमूद ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बाद में भुगतान करने के वादे के बाद पैसे के लिए इंतजार कर रहे हैं। हो सकता है वह मैच के कारण पैसे ट्रांसफर करना भूल गए हो।
फिलहाल एलेक्स कैरी हेडिंग्ल टेस्ट का हिस्सा है और संभावना है कि आज वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए। कंगारू टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर उसकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है।