एलेक्स हेल्स और उनकी गर्लफ्रेंड डानी जिनकी सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर चर्चा
अद्यतन - अप्रैल 15, 2018 10:55 अपराह्न

इंग्लैंड टीम के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में खेलने के लिए भारत आयने हुयें है उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बॉल टेम्परिंग मामले 1 साल बैन के कारण डेविड वार्नर के बाहर होने के बाद हेल्स को उनकी जगह पर टीम में शामिल किया गया था.
एलेक्स हेल्स जिन्हें अभी तक टीम ने पहले 3 मैच बीत जाने के बाद भी खेलने का मौका नहीं दिया है जिसका एक कारण टीम इस समय काफी अच्छा खेल रही है लेकिन आगे आने वाले मैचों में एलेक्स हेल्स को खेलने का पूरा मौका मिलेगा.
गर्लफ्रेंड के साथ हो रही वायरल हो रही फोटो
इस विस्फोटक खिलाड़ी की इस समय एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमे वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ है. एलेक्स हेल्स की गर्लफ्रेंड का नाम डानी गिसबौर्न है और हेल्स इनके साथ पिछले काफी लम्बे समय से रिश्ते में है और ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे भी लगते है.
अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि डानी अपने बॉयफ्रेंड एलेक्स हेल्स के साथ भारत ईन हुयीं है या नहीं लेकिन इन दोनों के बारे में जो खबरे आ रही है वह यह कि ये इन दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है और बहुत जल्द ही आने वाले भविष्य में ये दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे. इन दोनों को कई इवेंट्स और प्रोग्राम में साथ जाते हुए देखा गया है.
आखिर कौन है डानी
डानी गिसबौर्न ब्रेखाएमस्टेड यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली है और उन्होंने वहीँ से अपनी शुरुआत पढाई भी पूरी करी है इसके बाद 2011 से 2014 तक उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया और इस समय वह ब्रिटविक सॉफ्ट ड्रिंक में एक परफॉर्मन्स कॉरडीनेटर के पद पर काम कर रही है.
यहाँ पर देखिये इस सुंदर कपल की कुछ फोटो





