एलेक्स हेल्स का बड़ा बयान कहा, यह शर्म की बात है कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने नहीं दिया जाता - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलेक्स हेल्स का बड़ा बयान कहा, यह शर्म की बात है कि भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने नहीं दिया जाता

एलेक्स हेल्स ने टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफानल में टीम इंडिया के खिलाफ 86 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Alex Hales and Team India (Image Credit- Twitter)
Alex Hales and Team India (Image Credit- Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली थी। इंग्लिश टीम ने एक तरफा अंदाज में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था। इस मैच को इंग्लैंड ने ओपनर जोस बटलर (80 रन*) और एलेक्स हेल्स (86 रन*) के दम पर टीम इंडिया से मिले 189 रनों के लक्ष्य को मात्र 16 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

और इसके बाद टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बीबीएल खेलने का अनुभव काम आया था। साथ ही द्रविड़ से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या भविष्य में भारतीय खिलाड़ियों को भी बिग बैश लीग में खेलने का मौका मिलेगा तो उन्होंने कहा था कि इस पर फैसला बीबीसीआई करेगी।

साथ ही द्रविड़ ने यह भी कहा था कि अगर भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग्स में खेलने दिया गया तो भारत का घरेलू क्रिकेट खतरे में पड़ सकता है। साथ ही रणजी और टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर भी खतरा मंडरा सकता है। द्रविड़ मानना है कि क्योंकि ज्यादातर ये विदेशी लीग्स भारतीय क्रिकेट के पीक के समय होती है। इस वजह से यह मुश्किल नजर आता है।

इस खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि, जब भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जो टीम खेलने उतरी थी उसमें से 10 खिलाड़ियों को बिग बैश लीग खेलने का अनुभव था। और इन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा एलेक्स हेल्स के पास बीबीएल खेलने का लगभग 10 साल का अनुभव था।

हेल्स ने साल 2012-13 में मेलबर्न रेनेगेड्स से बीबीएल करियर की शुरुआत की थी। और टीम इंडिया के खिलाफ वीरवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले हेल्स ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और 47 गेंदो में 86 रन ठोक इंग्लैंड को 10 विकेट से एडिलेड ओवल में ऐतिहासिक जीत दिलाने में मदद की थी।

और अब एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियो को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेल्स ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को भी विदेशी लीग्स में खेलने का मौका मिलना चाहिए।

यह शर्म की बात है कि भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता है- हेल्स

हेल्स ने कहा कि यह शर्म की बात है कि भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता है। साथ ही हेल्स का मानना है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा, उन खिलाड़ियों को लाभ होगा और उस लीग को भी लाभ होगा क्योंकि उस लीग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे।

इसके अलावा हेल्स ने कहा कि एडिलेड एक ऐसा मैदान है जहां मैंने पिछले कुछ समय में काफी क्रिकेट खेला है और कुछ जीत का आनंद भी लिया है। और इस तरह के किसी बड़े मैच में उस तरह की मानसिकता रखने से आपकी नसें जरुर ठंडी पड़ जाती है लेकिन आपको विश्वास होता है कि आप प्रदर्शन कर सकते हैं।

साथ ही हेल्स ने कहा कि जब भी आपको विदेशी परिस्थितियों में खेलने का मौका मिलता है तो आप एक बेहतर क्रिकेटर बनते हैं और आपको उन परिस्थितियों को समझने का मौका मिलता है। और भारतीय खिलाड़ियों को लेकर हेल्स ने कहा कि उम्मीद है कि आगे जाकर उन्हें अलग-अलग लीग में खेलने का मौका मिलेगा। इसने निश्चित रूप से मेरी मदद की है।

 

close whatsapp