अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए Alex Hales, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर करने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका  - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए Alex Hales, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर करने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका 

इंग्लैंड की ओर से टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे एलेक्स हेल्स

Alex Hales (Image Credit- Twitter)
Alex Hales (Image Credit- Twitter)

Alex hales Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी दाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex hales) ने आज 4 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

गौरतलब है कि एलेक्स हेल्स ने आखिरी बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल आखिरी मुकाबला खेला था। तो वहीं इस मैच के करीब एक साल बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

बता दें कि इस टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने सेमिफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 86* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने सेमिफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। तो वहीं इस हार के बाद टीम इंडिया का सफर टी-20 वर्ल्ड कप में खत्म हो गया था।

एलेक्स हेल्स का क्रिकेट करियर

बता दें कि 34 साल के एलेक्स हेल्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट यानि टी-20 में शतक लगाया था। इसके अलावा वह दुनिया भर की टी-20 लीग्स में भी खेलते हुए नजर आते हैं।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट से पहले वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 मैच खेल चुके थे, तो वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 573 टेस्ट रन, 2419 वनडे रन और 2074 टी-20 रन निकले थे।

इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने वनडे में 6 शतक भी जड़े हैं। साथ ही वह 2018 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6 आईपीएल मैच भी खेलने में कामयाब रहे, जिसमें उन्होंने 148 रन बनाए। क्रिकट्रैकर की ओर से एलेक्स हेल्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

close whatsapp